google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : हरियाणा
हरियाणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हरियाणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 23 जुलाई 2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों की व्यवस्थाओं की करी गहन समीक्षा

सभी संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जानकारी समय रहते गृह विभाग को भेजे जिला प्रशासन : मुख्यमंत्री

प्रश्न पत्र भंडारण स्थल से परीक्षा केंद्र तक की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए

सीईटी से जुड़ी भ्रामक सूचनाओं के प्रसारण पर रखें सख्त निगरानी

चंडीगढ़, 23 जुलाई: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा के मद्देनज़र सभी संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की जानकारी समय रहते गृह विभाग को प्रेषित करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा निलंबित करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके और परीक्षा को पूर्णतः शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न करवाया जा सके।

मुख्यमंत्री आज यहां सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा पहली बार इतने बड़े  स्तर पर सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि सभी जिलों में प्रश्न पत्र भंडारण स्थल से परीक्षा केंद्र तक उसकी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुरक्षा बनी रहे। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी असामाजिक तत्व सक्रिय न रहे। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगरानी रखी जाए ताकि यदि कोई व्यक्ति परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की अफवाह फैलाने का प्रयास करे तो उसे समय रहते रोका जा सके और भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न हों।

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में हरियाणा को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया पुरस्कृत

 करनाल को मिला तीसरा सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान और सोनीपत को मिला स्वच्छता का मिनिस्टीरियल स्टार अवॉर्ड

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने लिए अवॉर्ड्स

यह अवॉर्ड स्वच्छ भारत अभियान में हरियाणा की मजबूत भागीदारी का प्रमाण: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में स्वच्छता की दिशा में किए जा रहे हैं अभूतपूर्व प्रयास: विपुल गोयल

चंडीगढ़,। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में हरियाणा राज्य के दो शहरों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। राजधानी नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने जहां करनाल को स्वच्छ शहर पुरस्कार प्रदान किया तो वहीं सोनीपत को स्वच्छता का मिनिस्टीरियल स्टार अवॉर्ड मिला है। हरियाणा सरकार की ओर से राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए इस पुरस्कार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल एवं करनाल की मेयर श्रीमती रेणु बाला गुप्ता और सोनीपत के मेयर राजीव जैन ने ग्रहण किया। कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। इस अवार्ड कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने हरियाणा सरकार की स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की बात दोहराई और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आने वाले वक़्त में इस दिशा में और भी अभूतपूर्व कार्य किए जाएंगे।

करनाल को स्वच्छ शहर कैटेगरी में तीसरा स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण के 50 हज़ार से 3 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में करनाल को तीसरे स्थान पर रखा गया है। यह उपलब्धि प्रदेश में स्वच्छता के प्रति बढ़ती जागरूकता और सतत प्रयासों का प्रमाण है। कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि यह केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि हरियाणा की स्वच्छता क्रांति का आरंभ है।

सोनीपत को मिला ‘मिनिस्ट्रियल स्टार अवॉर्ड’

वहीं दूसरी ओर, सोनीपत को स्वच्छता के लिए ‘मिनिस्ट्रियल स्टार अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। यह अवॉर्ड सोनीपत नगर निगम की प्रतिबद्धता, प्रबंधन और नवाचार को दर्शाता है।

 

हरियाणा के अन्य शहरों की रैंकिंग में भी उल्लेखनीय सुधार

 

राज्य के अन्य शहरों की बात करें तो गुरुग्राम ने स्वच्छता रैंकिंग में उल्लेखनीय छलांग लगाई है। जहां पिछले साल यह देशभर में 140वें स्थान पर था, वहीं इस बार यह 41वें स्थान पर पहुंच गया है। हरियाणा राज्य में उसकी रैंकिंग अब 7वें स्थान पर है। यह विकास राज्य सरकार के प्रभावी क्रियान्वयन और जागरूकता अभियानों का परिणाम है।

हरियाणा सरकार की दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता

इस अवसर पर श्री विपुल गोयल ने कहा, “यह पुरस्कार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान में हरियाणा की सशक्त भागीदारी को दर्शाता है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में हरियाणा आने वाले समय में स्वच्छता के क्षेत्र में और भी नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।” उन्होंने कहा कि यह शुरुआत है, और आने वाले वर्षों में सोनीपत सहित प्रदेश के कई शहर इस सूची में और ऊंचा स्थान प्राप्त करेंगे - “हम सिर्फ गंदगी हटाने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि हरियाणा को एक स्वच्छ, समृद्ध और स्वस्थ राज्य के रूप में स्थापित करेंगे।”

एमडीयू ने जारी किया विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम

चंडीगढ़ । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने मई 2025 में आयोजित- बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट चार वर्षीय कोर्स के आठवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन के चौथे सेमेस्टर, बीबीए, बीबीए-बीई, बीबीए-सीएएम व बीबीए सेकेंड के छठे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एम.कॉम ऑनर्स- छठे व दसवें सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, सर्टिफिकेट कोर्स इन हारमोनियम- प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमएससी-माइक्रोबायोलॉजी, बॉटनी, कंप्यूटर साइंस डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग, कंप्यूटर साइंस के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, बी. फार्मेसी के सातवें सेमेस्टर की री-अपीयर तथा आठवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

सीआईएसएफ ने वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड पदक जीतकर रचा इतिहास

 चण्डीगढ़ । भारत सरकार की खेलो भारत नीति के अनुरूप एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) देश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उनका समर्थन करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उनकी अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए महानिदेशक सीआईएसएफ ने 14 जुलाई, 2025 को सीआईएसएफ मुख्यालय, लोधी रोड, नई दिल्ली में उन्हें सम्मानित किया।

वर्ष 2024-25 के दौरान, सीआईएसएफ के एथलीटों ने 159 पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया जो बल के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक पदक संख्या है। ये पदक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और अखिल भारतीय पुलिस खेल आयोजनों में शानदार प्रदर्शन का परिणाम हैं। हाल ही में अमेरिका के बर्मिंघम में संपन्न हुए विश्व पुलिस और अग्निशमन खेल 2025 में, सीआईएसएफ के एथलीटों ने रिकॉर्ड 66 पदक जीते हैं, जिससे राष्ट्रीय पदक तालिका में महत्वपूर्ण योगदान मिला है।

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

सी.ई.टी. परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई एवं 27 जुलाई को

परीक्षा के अभ्यर्थियों को परिवहन विभाग द्वारा निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध

चंडीगढ़, 16 जुलाई – हरियाणा सरकार सी.ई.टी. ग्रुप-सी परीक्षा के अभ्यर्थियों  की सुविधा एवं सुगम परीक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रही है, ताकि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसी कड़ी में सरकार द्वारा परिवहन विभाग को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह सभी जिलों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक निःशुल्क बस सुविधा प्रदान करे।

हरियाणा राज्य परिवहन के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में सी.ई.टी. ग्रुप-सी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 26 जुलाई एवं 27 जुलाई को निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने व वापिस लाने की जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि जिला स्तरीय बस अड्डे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं वापसी की व्यवस्था संबंधित महाप्रबंधक द्वारा की जाएगी। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक ले जाने और वापसी के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही, महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा के प्रातःकालीन सत्र के लिए समय प्रातः 10:00 बजे से 11:45 बजे तथा सायंकालीन सत्र के लिए 15:00 बजे से 16:45 बजे निर्धारित किया गया है। राज्य परिवहन द्वारा प्रातःकालीन सत्र के लिए प्रातः 07:30 बजे तक एवं सायं सत्र के लिए दोपहर 12:30 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों के निकटतम बस अड्डों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, परीक्षा केन्द्रों के निकटतम बिंदुओं तक निःशुल्क शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा। इस संपूर्ण व्यवस्था हेतु प्रतिदिन लगभग 9000 साधारण बसें प्रयोग में लाई जाएंगी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि अभ्यर्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अग्रिम सीट बुकिंग कर सकते हैं।

प्रवक्ता ने आमजन को भी सूचित किया कि 26 व 27 जुलाई को सी.ई.टी. परीक्षा के चलते बसों की बड़ी संख्या परीक्षा ड्यूटी में लगाई जाएगी, जिससे आम यात्रियों के लिए परिवहन सुविधा सीमित रहेगी। अतः इन दोनों दिनों में नागरिकों से अपील की जाती है कि वे केवल विशेष अथवा अति आवश्यक कार्यों हेतु ही यात्रा करें।

सोमवार, 14 जुलाई 2025

पूर्व की सरकारों ने ओबीसी मेहनतकश वर्ग के साथ केवल धोखा किया: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के राज्यस्तरीय समारोह के संयोजक रणबीर गंगवा ने उठाई कई मांग

चंडीगढ़,14 जुलाई- भिवानी में सन्त महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के अन्तर्गत मनाये गए महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के राज्यस्तरीय समारोह के संयोजक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा आज का दिन प्रजापति समाज के लिए बड़ा दिन है। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के समक्ष प्रजापति समाज से जुड़ी कई मांगे भी रखी।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रजापति समाज मेहनतकश समाज है, यह मोस्ट बैकवर्ड के अंदर आता है। पूर्व की सरकारों के अंदर इस समाज के साथ बहुत अन्याय हुआ है, लेकिन बीजेपी सरकार ने ना सिर्फ इस समाज को सम्मान दिया, साथ ही हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम किया है। पूर्व की सरकारों ने ओबीसी मेहनतकश वर्ग के साथ केवल धोखा किया था, उस समय इस समाज के पास ना तो ज्यादा पॉलिटिकल पॉवर होती थी और ना ही उनके पास पैसा होता था, इसलिए हमारे बच्चे सरकारी नौकरी के योग्य होते हुए भी उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाता था। लेकिन वर्तमान सरकार ने जहां बिना पर्ची, खर्ची इस समाज के युवाओं को सम्मान देने का काम किया, बल्कि बैकलॉग को भरने की दिशा में भी काम किया।

कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने कहा कि महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती के राज्यस्तरीय समारोह के निमंत्रण के लिए उन्हें 22 जिलों में जाने का मौका मिला। लोगों ने इतनी भागीदारी दिखाई, इसके लिए वो आभारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बैकवर्ड समाज की क्रीमिलेयर बढ़ाने की मांग को पूरा किया है। मंच से कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने  प्रजापति समाज को रोहतक के सेक्टर में हरियाणा सरकार की पॉलिसी के अनुसार 1 हज़ार गज का प्लाट देने की मांग के अलावा, फतेहाबाद में दी गयी आधा एकड़ जमीन के कलेक्टर रेट से सम्बंधित मांग के अलावा अलग अलग एरिया से जुड़ी एक दर्जन के करीब मांगे रखी। उन्होंने क्लास वन और क्लास टू की नौकरियों में भी ओबीसी के लिये केंद्र सरकार की तर्ज पर कोटा बढ़ाने की मांग रखी। श्री गंगवा ने कहा प्रदेश के वैसे तो सरकार माटी कला बोर्ड के माध्यम से इस समाज के लिए कार्य कर रही हैं, लेकिन इसे और सदृढ़ करते हुए इसके लिए विशेष बजट रखा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं को बनाया जाये, जिससे इस समाज और युवाओं को रोजगार मिल सके तथा इनका उत्थान हो सके। उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताया कि महाराजा गुरु दक्ष प्रजापति जयंती को राज्य स्तर पर मनाया गया।

सदैव हमारी यादों में बने रहेंगे शहीद लोकेंद्र सिंह सिंधु :- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 14 जुलाई : मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि शहीद स्क्वार्डन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु सदैव हमारी यादों में रहेंगे। मुख्यमंत्री आज रोहतक, देव कॉलोनी स्थित स्क्वार्डन लीडर शहीद लोकेंद्र सिंह सिंधु के घर पहुंचे, उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और उनका ढांढस बंधाया।

उन्होंने कहा कि लोकेंद्र सिंह सिंधु सेना के जांबाज अधिकारी थे।  सेना में रहकर वे लगातार देश की सेवा के अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत लोकेंद्र सिंह सिंधु की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता हरबंस लाल मलिक के घर भी गए। पिछले दिनों बीमारी के चलते हरबंस लाल मलिक का निधन हो गया था। उन्होंने हरबंस लाल मलिक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल शहर को स्वच्छता में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुने जाने पर दी बधाई

केंद्रीय मंत्री ने लोगों का किया आह्वान-भविष्य में भी शहर की स्वच्छता को बरकरार रखने में करें सहयोग

 चंडीगढ़, 14 जुलाई- केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामले मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में करनाल शहर का नाम शामिल हुआ है, जो कि हम सबके लिए बहुत ही खुशी की बात है। उन्होंने स्वच्छता में करनाल शहर को राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी स्वच्छता को बरकरार रखने में जनता सहयोग करे।

केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को करनाल दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए करनाल के जनप्रतिनिधियों, सफाई कर्मियों व जनता को बधाई दी और कहा कि यह बड़ी ही खुशी की बात है कि करनाल शहर को स्वच्छता में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार सफाई मित्रों द्वारा किए गए बेहतर कार्यों तथा नागरिकों द्वारा दिए गए सहयोग का प्रतिफल है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले कई वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चल रहा है, जिसे थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा किया जाता है। उस एजेंसी से प्राप्त सूची तथा जनसंख्या के आधार पर पांच श्रेणियां बनाई गई है जिसमें 10 लाख से ऊपर की जनसंख्या वाले शहर तथा दूसरी श्रेणी 10 लाख से 3 लाख तक की जनसंख्या वाली श्रेणी है। दूसरी श्रेणी में करनाल शहर का नाम शामिल है।

मीडिया के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश के 100 शहरों को चुना गया था उनमें करनाल शहर भी शामिल था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करनाल शहर में काफी काम हुआ है, लेकिन जो काम अधूरे रह गए थे, इन्हें पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर करनाल विधायक श्री जगमोहन आनंद, इंद्री के विधायक श्री रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक श श्री भगवानदास कबीरपंथी, असंध के विधायक श्री योगेंद्र राणा, नगर निगम महापौर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शनिवार, 12 जुलाई 2025

कमलेश बनी हरियाणा सिविल सचिवालय वंचित अनुसूचित जाति कर्मचारी ( डीएससी) एसोसिएशन , चंडीगढ़ की प्रधान

चंडीगढ़ ।  हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में "वंचित अनुसूचित जाति के अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अधीक्षक सुनील कुमार ने की।

इस अवसर पर " हरियाणा सिविल सचिवालय वंचित अनुसूचित जाति कर्मचारी (डीएससी) एसोसिएशन , चंडीगढ़" का गठन किया गया।  बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।  इनमें कमलेश को प्रधान , नरेंद्र चौहान को उपप्रधान , सोनू सक्सेना को महासचिव तथा अनिल कुमार को वित्त सचिव मनोनीत किया गया।

बैठक में त्रिलोक , सुनील , राजेश , गुलाब , चेतन , अनिल नागर , विक्रम , विनोद लोहचब समेत वंचित अनुसूचित जाति वर्ग के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

जालंधर जाते समय मुख्यमंत्री ने जमशेर गांव में रोका काफिला, स्थानीय दुकानदार व ग्रामीणों से की मुलाकात

गुरूग्राम। जालंधर की ओर जाते समय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपने काफिले को जमशेर गांव में रोककर वहां एक स्थानीय दुकानदार सहित ग्रामीणों से आत्मीय मुलाकात की। मुख्यमंत्री वाहन से उतरकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे, सभी को स्नेहपूर्वक अभिवादन किया और उनका कुशलक्षेम जाना। साथ ही, स्थानीय समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से खुलकर बातचीत की, अपनी समस्याएं साझा की और मुख्यमंत्री के इस आत्मीय संवाद और सादगी व सरल स्वभाव की प्रसन्नता व्यक्त की।

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

हरियाणा को कृषि एवं किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए नई दिल्ली में मिला पॉलिसी लीडरशिप अवार्ड

 केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 16वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉन्क्लेव -2025 में प्राप्त किया सम्मान

हरियाणा के मुख्यमंत्री बोले-किसान हमारी हर नीति का केंद्र बिंदु, अन्नदाता को सशक्त उद्यमी बनाने के लिए निरंतर गति से किया काम

चंडीगढ़, 10 जुलाई - हरियाणा को कृषि व किसान कल्याण के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पॉलिसी लीडरशिप अवार्ड मिला है। केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज देर शाम नई दिल्ली में आयोजित 16वें एग्रीकल्चर लीडरशिप कान्क्लेव -2025 में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को यह सम्मान प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने यह सम्मान प्राप्त कर इस उपलब्धि का श्रेय प्रदेश के कर्मठ और परिश्रमी किसानों को दिया।

खेती केवल व्यवसाय नहीं बल्कि हमारी संस्कृति व आत्मा : नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि खेती केवल व्यवसाय नहीं है, यह हमारी संस्कृति है, हमारी आत्मा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत-2047 का जो संकल्प लिया है उसमें हमारा अन्नदाता उसका एक प्रमुख स्तंभ है। एक विकसित, मजबूत और समृद्ध भारत तभी संभव होगा, जब हमारा किसान खुशहाल और आत्मनिर्भर बनेगा।

डिजिटल तकनीक से किसान को जोड़ने का किया काम : नायब सिंह

श्री नायब सिंह सैनी ने कृषि क्षेत्र में तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देने के विषय पर बोलते हुए कहा कि आज डिजीटल तकनीक ने खेती को बदल दिया है। आज किसान स्मार्ट एग्रीकल्चर की ओर बढ़ रहे हैं। हमारे प्रगतिशील किसान आज खेती में ड्रोन, रिमोट सेंसिंग, एआई और डिजिटल खेती जैसे नवाचारों को अपना रहे हैं। उन्होंने बताया कि ड्रोन तकनीक से अब खेतों में कीटनाशक एवं फर्टिलाइजर्स का छिडक़ाव हो रहा है। फसल बीमा योजना की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो रही है। ई नेम जैसे पोर्टल से किसानों को देशभर की मंडियों तक सीधी पहुंच मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का विजन आधुनिक तकनीक के माध्यम से हरियाणा की कृषि को आधुनिक, कुशल और भविष्य के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्टार्टअप्स और कृषि उद्यमिता को लेकर सार्थक पहल की हैं।

खेत खलिहान की खुशहाली के लिए सरकार सजग

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को हर खेत-स्वस्थ खेत अभियान के तहत 90 लाख सॉयल हेल्थ कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। वहीं किसानों को सूक्ष्म सिंचाई तकनीकों पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आज ड्रोन से खेतों की निगरानी करके फसल के स्वास्थ्य, कीटों के हमले या बीमारी का समय पर पता लगाया जा सकता है। आज प्रदेश में भूमि रिकॉर्ड और फसल मूल्यांकन में भी ड्रोन का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं, ड्रोन दीदी योजना के तहत 5 हजार महिलाओं को ड्रोन प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है। इसी प्रकार  हरियाणा की 108 मंडियों को ई नेम प्लेटफॉर्म से जोड़ा जा चुका है। इससे किसान अपनी उपज को राज्य या देश की किसी भी मंडी में बेच सकते हैं, जिसमें उन्हें बेहतर मूल्य मिलता है। उन्होंने कहा कि किसान से पराली न जलाने का सरकार ने आग्रह किया है, जो किसान पराली नहीं जला रहे उन किसानों को प्रति एकड़ पंद्रह सौ रुपये देने का काम सरकार ने किया है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कहा गया है कि पराली प्रबंधन में हरियाणा सरकार सराहनीय काम कर रही है।

बुधवार, 9 जुलाई 2025

ऊर्जा मंत्री अनिल विज का एक्शन लापरवाह 6 कर्मचारी निलंबित

 करनाल में राजेश कुमार नामक एक युवक की खेत में बिजली का करंट लगने से मृत्यु होने पर मंत्री द्वारा लिया गया कड़ा संज्ञान

चंडीगढ़, 9 जुलाई । हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने गांव हैबतपुर थाना निगदु, जिला करनाल में राजेश कुमार नामक एक युवक की खेत में बिजली का करंट लगने से मृत्यु होने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसडीओ सहित छह कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश जारी किए।

कार्रवाई श्री मोहित एस०डी०ओ०, सुनिल जे०ई०, दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास लाईनमैन के खिलाफ की गई है।

इस संबंध में आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि गांव हैबतपुर के राजेश कुमार नामक एक युवक की खेत में बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई है। इस संबंध में दिनांक 6 जुलाई, 2025 को थाना निगदू में मोहित एस०डी०ओ०, सुनिल जे०ई०, दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास लाईनमैन के विरूद्ध एफ०आई०आर० भी दर्ज करवाई गई है, जिसमें शिकायतकर्ता श्री प्रदीप कुमार ने बताया है कि खेत में जो तारें नीचे लटकी हुई हैं उन्हें ठीक करने के लिए एस० डी० ओ०, जे०ई० और लाईनमैन को मृतक और प्रदीप कुमार ने कई बार शिकायत की थी। परन्तु इस बारे उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई, जिस कारण राजेश कुमार की खेत में बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई है।

उन्होंने बताया कि खेत में तार टूटने के मामले में तार लगभग 5 फिट ही ऊंची थी और संबंधित कर्मचारियों ने तार को ऊंचा नहीं किया। जिस कारण किसान सुबह खेत में गया और उसकी तार से टकराकर मृत्यु हो गई, जोकि ये बहुत बड़ी लापरवाही है। इसलिए इस मामले में तुरंत प्रभाव से इन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा की तिथियां घोषित

26 और 27 जुलाई को आयोजित होगी CET परीक्षा

चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा ग्रुप-C के पदों हेतु कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2025 का आयोजन आगामी  26 जुलाई  व 27 जुलाई  को किया जाएगा। परीक्षा दोनों दिन दो सत्रों प्रातः और सायंकाल में आयोजित की जाएगी। प्रातः सत्र सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक तथा सायंकालीन सत्र दोपहर 03:15 बजे से 05:00 बजे तक होगा।

  श्री चौहान ने बताया कि परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन (OMR आधारित) होगा और यह वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) में ली जाएगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी ताकि अभ्यर्थियों को भाषा संबंधी किसी प्रकार की असुविधा न हो। कुल परीक्षा अवधि 1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट) की होगी, जिसमें अंतिम 5 मिनट पांचवें उत्तर विकल्प को भरने के लिए निर्धारित किए गए हैं।

      उन्होंने यह भी बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र, तिथि, समय व सत्र संबंधी विवरण एवं सामान्य दिशा-निर्देशों के लिए आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर समय-समय पर अपडेट अवश्य चेक करें। उन्होंने बताया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

मंगलवार, 8 जुलाई 2025

सेक्टर में मूलभूत सुविधा देने के खेल मंत्री ने निर्देश

 पलवल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक लेते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश

चंडीगढ़,8 जुलाई। खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण(एचएसवीपी) और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पलवल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक ली है। इस दौरान मंत्री श्री गौरव गौतम ने पलवल के सेक्टर-2, 12 और ट्रांसपोर्ट नगर के विकास और मलभूत सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने एचएसवीपी के अधिकारियों को पलवल के सेक्टर-2 में आगामी 15 दिनों के अंदर बिजली, पानी और सडक़ों जैसी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने के सख्त निर्देश देते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि पलवल में जाम लगने का मूल कारण शहर में ट्रांसपोर्ट नगर नहीं होना है। यदि शहर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित हो जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकती है। उन्होंने अधिकारियों को ट्रांसपोर्ट नगर बसाने को लेकर रिपोर्ट तीन सप्ताह में देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पलवल में ट्रांसपोर्ट नगर बनने के बाद सभी ऑटो मार्किट संबंधित दुकानें एक जगह स्थापित हो जाएंगी। इससे शहर में जगह-जगह ट्रक व बड़े वाहन खड़े करने से लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।  

मंत्री श्री गौरव गौतम ने सेक्टर-2 में मूलभूत सुविधाओं को लेकर एचएसवीपी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह क्षेत्र पलवल का पॉश एरिया है। सेक्टर के लोगों को बिजली, पानी व सडक़ों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना एचएसवीपी की जिम्मेदारी बनती है। इसके अलावा सेक्टर में ग्रीन क्षेत्र को बढ़ावा देने के साथ-साथ अन्य विकास कार्य भी करवाए जाने हैं। मंत्री ने अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए सभी सुविधाएं 15 दिनों में सही करने समेत सेक्टर के सौंदर्यकरण को लेकर कार्य शुरु करवाने के आदेश दिए। इस दौरान  एचएसवीपी की प्रशासक अनुपमा अंजलि ने मंत्री गौरव गौतम को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए आदेशों की गंभीरता से पालना करते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय करते हुए सेक्टर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने को लेकर सभी अधिकारी अपने दायित्व को अच्छे से निभाएं। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा और सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एचएसवीपी के उच्च अधिकारी दो दिन पलवल में बैठना करें सुनिश्चित

बैठक के दौरान मंत्री श्री गौरव गौतम ने आदेश देते हुए कहा कि एचएसवीपी के जिन अधिकारियों के पास पलवल का अतिरिक्त चार्ज है वह सप्ताह में कम से कम दो दिन पलवल के कार्यालय में बैठना सुनिश्चित करें। इसके अलावा एचएसवीपी प्रशासक भी अपनी टीम के साथ पलवल में समय-समय पर समीक्षा बैठक करें, ताकि यहां हो रहे कार्यों के बारे में सही रिपोर्ट मिल सके।

साफ सफाई व्यवस्था का खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया निरीक्षण

प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने सोमवार को पलवल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और भाटिया कॉलोनी में नालों की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। खेल मंत्री गौरव गौतम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून के मद्देनजर पलवल के सभी नालों की पूर्ण सफाई सुनिश्चित कर ली जाए, ताकि जलभराव की समस्या न हो। इसके अलावा मंत्री गौतम ने शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि पलवल में साफ सफाई का कार्य निरंतर जारी रहे शहर से कचरे का सही निस्तारण होना भी सुनिश्चित किया जाए।

सोमवार, 7 जुलाई 2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से अरावली पहाड़ियों में विकसित होगी एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी

देश और विदेश के पर्यटकों के लिए बनेगा प्रमुख आकर्षण का केंद्र बने

हरियाणा को इको-टूरिज्म के क्षेत्र में अग्रणी बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य

चंडीगढ़ । अरावली की गोद में विकसित होने वाली विश्व की सबसे बड़ी जंगल सफारी अब हरियाणा की नई पहचान बनने जा रही है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना न केवल राज्य में हरित पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में भी एक अहम कदम साबित होगी। इस परियोजना को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल और पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ गुजरात के वनतारा जामनगर का दौरा कर जानकारी हासिल की।

हरियाणा में यह जंगल सफारी लगभग 10,000 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जाएगी, जिसमें विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों, पक्षियों और प्राकृतिक जैव विविधता को संरक्षित किया जाएगा। यह सफारी आधुनिक तकनीक से युक्त होगी और इसमें ईको-फ्रेंडली टूरिज्म की विशेष व्यवस्था की जाएगी। अरावली की पहाड़ियों में सफारी के विकास से स्थानीय युवाओं को पर्यटन, गाइडिंग, हॉस्पिटैलिटी और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही, यह परियोजना क्षेत्रीय जलवायु और पारिस्थितिकी को भी सुदृढ़ करेगी।

 

श्री नायब सिंह सैनी इस बड़ी परियोजना को लेकर स्वयं समय-समय पर समीक्षाएं कर रहे हैं। उन्होंने वन एवं पर्यावरण विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परियोजना पूरी तरह से ईको-फ्रेंडली हो। यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने में मील का पत्थर साबित होगी।

वन एवं पर्यावरण विभाग तथा पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से इस परियोजना को मूर्त दिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि यह सफारी देश और विदेश के पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र बने और हरियाणा को इको-टूरिज्म के क्षेत्र में अग्रणी बनाए।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह जंगल सफारी परियोजना सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत होगा।

 

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

हरियाणा ने मनाया जीएसटी दिवस

 छोटा राज्य होने के बावजूदप्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण 47,082.89 रुपये के साथ हरियाणा बड़े राज्यों में प्रथम

2024-25 में 1,19,362 करोड़ रुपये की जीएसटी कलेक्शन

चंडीगढ़, 3 जुलाई । हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जीएसटी दिवस मनाया गया है। 1 जुलाई 2017 से लागू हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के 8 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य मुख्यालय सहित सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाजिनमें उद्योग संस्थानों के प्रतिनिधिटैक्स बार एसोसिएशन एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन ने भाग लिया।

वित्त वर्ष 2024-25 में हरियाणा ने कुल 1,19,362 करोड़ रुपये की जीएसटी संग्रहण प्राप्त की हैजोकि वित्त वर्ष 2017-18 से औसतन 18.7% वार्षिक वृद्धि दर को दर्शाता है। कुल संग्रहण के आधार पर हरियाणा देश के सभी राज्यों में 5वें स्थान पर है।

राज्य में वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 23,253.92 करोड़ रुपये एसजीएसटी राजस्व एकत्र किया गयाजोकि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 20,334.23 करोड़ रूप्येमकी तुलना में 14.35% की वृद्धि दर्शाता है।

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एसजीएसटी (आईजीएसटी सेटलमेंट सहित) 11,457.4 करोड़ रुपये एकत्र किया गयाजबकि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में यह 9,787.02 करोड़ रुपये थाजिससे 17.01% की वृद्धि दर्ज की गई।

एक छोटा राज्य होने के बावजूदप्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण 47,082.89 रुपये के साथ हरियाणा बड़े राज्यों में प्रथम तथा समग्र रूप से चौथे स्थान पर है।

जुलाई 2025 तक हरियाणा में कुल 5,79,133 करदाता जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत हैंजिनमें से 3,30,742 करदाता राज्य के अधीन हैं।

आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्रीमती आशिमा बराड़ ने जीएसटी दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा राज्य के राजस्व में सर्वाधिक योगदान देने और राज्य के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की।

हरियाणा आबकारी एवं कराधान आयुक्त श्रीमती आशिमा बराड़ ने विभाग द्वारा किए गए उच्च जीएसटी संग्रह की प्रशंसा की और अधिकारियों को जीएसटी राजस्व में और वृद्धि हेतु निरंतर प्रयास करने के निर्देश दिए।


Featured Post

04/09/2025, गुरुवार का पंचांग

  आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻 *🌞सूर्योदय :-* 06:01 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:37 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण स...