google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : रेंजर जतारा की अनूठी पहल

रविवार, 31 अगस्त 2025

रेंजर जतारा की अनूठी पहल

पिपरट नर्सरी में जनप्रतिनिधियों और पत्रकार साथियों के साथ समस्त रेंज स्टॉफ एवं वन समिति सदस्यों और ग्रामीणों के साथ आयोजित हुआ दूसरा समानता का सामूहिक भोजन कार्यक्रम

*सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जा रही सामूहिक समानता भोजन की मुहिम*

*वन विभाग के अमले की आपस में एवं ग्रामीणों के साथ हेरारकी और असमानता को कम करने के लिए चलाई जा रही मुहिम*

Aapkedwar beauro –अजय अहिरवार 

जतारा–विदित हो कि जतारा रेंजर टीकमगढ़ जिले में कोई न कोई वन सुरक्षा और कर्मचारियों के संबंध में उल्लेखनीय कार्यवाही और नवाचार करते रहते हैं, चाहे वो ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना हो या फिर कर्मचारियों के लिए आवास, स्वास्थ, और अन्य सुविधाओं के साथ वन अपराधों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाहियां हो, हर पल जतारा रेंज से इस प्रकार की खबरें प्राप्त होती रहती हैं।

इसी के तारतम्य में विगत 15 अगस्त को जतारा रेंज के स्टॉफ की सामूहिक सहमति उपरांत जतारा रेंज अंतर्गत जितने भी कैंपस (जतारा, लिधौरा, पलेरा, लार एवं पिपरट) हैं उन सभी कैंपस में प्रत्येक रविवार को वन समिति सदस्यों, ग्रामीणों, और संपूर्ण वन अमले के साथ सामूहिक भोजन करने का नवाचार प्रारंभ किया गया, ताकि वन समिति सदस्यों, ग्रामीणों और स्टॉफ के मध्य व्याप्त हेरारकी और असमानता को दूर कर उन सभी का सहयोग वन सुरक्षा में लेकर वानिकी कार्यों में सभी की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए शासन की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाया जा सके,जिसकी शुरुआत सबसे पहले लार कैंपस से की गई थी, उसी तारतम्य में पुनः 31/08/2025 को पिपरट नर्सरी में पिपरट, माछी, बलदेवपुरा, कर्मोरा,जरूआ, एवं कंदवा गांव के वन समिति सदस्यों, और स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ टीकमगढ़ और जतारा के समस्त पत्रकार साथियों और सम्पूर्ण वन अमले के द्वारा स्वयं के हाथों से स्वादिष्ट भोजन तैयार कर एक दूसरे को परोसते हुए सामूहिक भोजन किया गया जिसके दौरान जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार द्वारा वन सुरक्षा के साथ साथ ग्रामीणों को वनों से प्राप्त होने वाली वनोपज और उससे आजीविका प्राप्ति और वन सुरक्षा में सहयोग लेने के संबंध में चर्चा करते हुए उपस्थित कर्मचारियों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं पर चर्चा की गई और सभी ने एक साथ बिना अधिकारी कर्मचारी के भेदभाव के साथ सौहार्द तरीके से स्वादिष्ट भोजन का प्रकृति की गोद में आनंद लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

2/09/2025, मंगलवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻 *🌞सूर्योदय :-* 06:00 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:40 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संव...