google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की लगातार दो दिन में दो बड़ी कार्यवाहियां

शनिवार, 30 अगस्त 2025

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की लगातार दो दिन में दो बड़ी कार्यवाहियां

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

28/08/2025 को विद्युत करंट से मृत नीलगाय के  आरोपी को जेल पहुंचाने के बाद 30/08/2025 को रेत परिवहन में जप्त किए गए दो ट्रैक्टर

बीट कछोरा की उर नदी से रेत उत्खनन और परिवहन करते जप्त किए गए दो नग ट्रैक्टर

टीकमगढ़ । विदित हो कि  28 अगस्त  की सुबह  पटपरा वार्ड नंबर 15 नगर परिषद पलेरा में राजस्व क्षेत्र में निर्मित बारे लाल माते के निजी खेत में एक वन्य प्राणी नीलगाय विद्युत करंट की चपेट में आकर मृत हो गया था जिसके बाद विद्युत करंट लगाने वाले आरोपी को बारे लाल माते को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 249/11 दिनांक 28/08/2025 वन्य जीव  संरक्षण अधिनयम 1972 की धारा 2,9,39, एवं 51 के तहत पंजीबद्ध करके न्यायालय में पेश करने के उपरांत न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल वारंट जारी करते हुए 29/08/2025 को जेल दाखिला कराया गया।

उसके बाद दिनांक 30/08/2025 को वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बीट कछोरा के जंगल में बहने वाली उर नदी से दो ट्रैक्टर रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं, जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के द्वारा वन अमले को मौके से रवाना किया गया तो दो नग लाल रंग के न्यू सोल्ड ट्रैक्टर मय ट्राली जिनमें आधी से अधिक ट्रॉली रेत भरी हुई थी, को जप्त करके क्रमशः वन अपराध प्रकरण क्रमांक 249/12 एवं 249/13 दिनांक 30/08/2025  आरोपी वाहन मालिकों प्रकाश कुशवाहा एवं घमंडी अहिरवार के विरुद्ध पृथक पृथक वन अपराध पंजीबद्ध करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में खड़ा कराया गया।

उक्त तीनों कार्यवाहियां वन सरंक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन में और वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में ओमप्रकाश रैकवार कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल, सीपी सौर वनपाल, रियाजउद्दीन काज़ी वनपाल, राजेश विक्रम सिंह वनपाल, जालम प्रजापति वनपाल,पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला वनरक्षक, धीरज सोनी वनरक्षक, ललित राय वनरक्षक, विकास वर्मा वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, संजय दीक्षित वनरक्षक, शुभम पटेल वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक,अशोक वर्मा वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, अनिल द्विवेदी और आजाद खान स्थाई कर्मी के साथ साथ वाहन चालक शहीद खान मौजूद रहे।

खबर लिखे जाने तक अन्य तीसरे ट्रैक्टर की खबर प्राप्त होने पर उसको भी जप्त करने के लिए वन विभाग जतारा की टीम वन क्षेत्र में गस्त कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की लगातार दो दिन में दो बड़ी कार्यवाहियां

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  28/08/2025 को विद्युत करंट से मृत नीलगाय के  आरोपी को जेल पहुंचाने के बाद 30/08/2025 को रेत परिवहन में...