google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : गुरु पूर्णिमा पर प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान में शिक्षकों का सम्मान

शनिवार, 12 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा पर प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान में शिक्षकों का सम्मान

 

ग्वालियर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के समर्पित और प्रेरणादायक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों और प्रबंधन की ओर से शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई और उनके शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की गई।

इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्या डाॅ राखी सिंह चौहान ने शिक्षकों को आधुनिक युग के पद प्रदर्शन बताते हुए कहा कि एक शिक्षक न केवल ज्ञान देता है बल्कि विद्यार्थियों के जीवन निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के फैकल्टी सदस्यों को फूल माला और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन मयूरी जोशी, साहित्य प्रभा क्लब की सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम गुरु शिष्य परम्परा की सुंदर झलक प्रस्तुत करता है और यह संदेश देता है कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कमलेश बनी हरियाणा सिविल सचिवालय वंचित अनुसूचित जाति कर्मचारी ( डीएससी) एसोसिएशन , चंडीगढ़ की प्रधान

चंडीगढ़ ।  हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में "वंचित अनुसूचित जाति के अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अधीक्षक सुनील कुम...