google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : उन्नाव लालाजी में सूर्य भगवान की पालकी यात्रा में शामिल हुए पिरोनिया

सोमवार, 7 जुलाई 2025

उन्नाव लालाजी में सूर्य भगवान की पालकी यात्रा में शामिल हुए पिरोनिया

ग्वालियर ।भांडेर के पूर्व विधायक एवं मप्र बांस विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर उनाव बालाजी महाराज की पालकी यात्रा में शामिल होकर पूजन किया तथा पालकीरथ को भक्तों के साथ हाथों से खींचकर पुण्य लाभ लिया । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा घरावा ने भक्तों द्वारा भगवान के भजनों का गायन  में शामिल होकर भजन मंडली में भी पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया में बालाजी महाराज के भजनों का गायन किया । इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में धर्मावलंबी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ज्योतिरादित्य को खानसामा मत समझिये, वे महाराज ही हैं

   केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इस तस्वीर को देखकर आजकल कहा जा रहा है कि भाजपा ने पांच साल में ही महाराज (राजा)को महाराज(खानसामा...