google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : मानव अधिकार प्रोटेक्शन का जन जागरूकता अभियान प्रारंभ

रविवार, 17 नवंबर 2024

मानव अधिकार प्रोटेक्शन का जन जागरूकता अभियान प्रारंभ


सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पशुओं के सींगों पर लगाए रेडियम 

ग्वालियर। मानव अधिकार प्रोटेक्शन का जन जागरूकता अभियान प्रारंभ हो गया है इसके पहले चरण में सड़क पर हो रहे हादसों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है इसी रविवार की शाम पशुओं के सीगों पर रेडियम लगाया गया है जिससे कि रात्रि के समय वाहन चालक को यह पशु आसानी से नजर आ जाए।

यह अभियान प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र झा के निर्देश पर एवं संरक्षक ज्योतिषाचार्य डॉ  हुकुमचंद जैन, उपाध्यक्ष विनय जैन सुलभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी अजय पेमदे व सहप्रभारी केशव सिसोदिया के द्वारा आयोजित किया गया है आगे के क्रम में शासकीय अस्पताल में जाकर मानव अधिकार प्रोटेक्शन की टीम निरीक्षण करेगी और जरूरतमंद मरीजों और उनके अटेंडरों की जो भी संभव मदद होगी वह की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

हरियाणा ने मनाया जीएसटी दिवस

  छोटा राज्य होने के बावजूद ,  प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण  47,082.89  रुपये के साथ हरियाणा बड़े राज्यों में प्रथम 2024-25  में  1,19,362  ...