google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : सामंतशाही आज भी हावी, गांव में पहली बार पुलिस की मौजूदगी में निकली दलित दूल्हे की राछ

सामंतशाही आज भी हावी, गांव में पहली बार पुलिस की मौजूदगी में निकली दलित दूल्हे की राछ

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। देश स्वतंत्रता के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी टीकमगढ़ जिले में सामंतशाही बरकरार देखी गई, जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हटा गांव में पहली बार पुलिस की मौजूदगी में गाजे बाजे के साथ दलित बेटे की घोड़ी पर बैठकर राछ निकली गई। जब दलित परिवार ने शादी में राछ निकालने के लिए घोड़ा बुक किया  दो दिन बाद घोड़े वाले ने घोड़े बुकिंग का एडवांस बापिस कर दिया जिससे आशंकित होकर दलित परिवार ने शादी के पहले पुलिस  की मदद मांगी थी।

रविवार को पुलिस की मौजूदगी में  गाजे बाजे के साथ गांव में राछ निकली गई और शादी का आनंद लिया गया। ग्रामीणों की माने तो बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन ग्रामों में आज भी यह व्यवस्था हावी है,यहां आज भी कही कही सामंत शाही और जातिवाद की बू आती है। जो टीकमगढ़ जिले के लिए ही नहीं स्वतंत्र भारत देश के लिए दुर्भाग्य की बात है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में करेगे शिरकत खिलाड़ी

ग्वालियर  । मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा 16 एवं 17 मई को इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में भाग लेने जिले का...