ग्वालियर डेस्क
ग्वालियर 28 जून । ग्वालियर चिडियाघर में पेण्डारी प्राणी उद्यान, बिलासपुर से एक मादा भालू एवं एक नर, दो मादा चौसिंगा नए मेहमान आये हैं।
चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उपेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा वन्यप्राणी विनिमय प्रस्ताव अन्तर्गत नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार गांधी प्राणी उद्यान,
चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उपेन्द्र सिंह यादव, क्यूरेटर श्री गौरव परिहार, जू-कीपर श्री योगेन्द्र सिंह दण्डौतिया, श्री शिवकुमार पाल, श्री अमित देवस्थली एवं सहायक 06 कर्मचारी सहित कानन पेण्डारी प्राणी उद्यान, बिलासपुर से वन्यप्राणी जिसमें एक मादा भालू एवं एक नर, दो मादा चौसिंगा लेने हेतु रवाना हुये थे, जो कि आज शनिवार दिनांक 28.06.2025 को गांधी प्राणी उद्यान, चिड़ियाघर ग्वालियर में आ चुके हैं, वर्तमान में उक्त वन्यप्राणी स्वस्थ्य हैं एवं उनकी पृथक कॉल में रखकर निरंतर देखरेख की जा रही है।