google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : ग्वालियर
ग्वालियर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्वालियर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 28 जून 2025

ग्वालियर 'जू' में आया भालू परिवार

 ग्वालियर डेस्क 

ग्वालियर  28 जून । ग्वालियर चिडियाघर में पेण्डारी प्राणी उद्यान, बिलासपुर से एक मादा भालू एवं एक नर, दो मादा चौसिंगा नए मेहमान आये हैं।

  चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उपेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा वन्यप्राणी विनिमय प्रस्ताव अन्तर्गत नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार गांधी प्राणी उद्यान, 


चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उपेन्द्र सिंह यादव, क्यूरेटर श्री गौरव परिहार, जू-कीपर श्री योगेन्द्र सिंह दण्डौतिया, श्री शिवकुमार पाल, श्री अमित देवस्थली एवं सहायक 06 कर्मचारी सहित कानन पेण्डारी प्राणी उद्यान, बिलासपुर से वन्यप्राणी जिसमें एक मादा भालू एवं एक नर, दो मादा चौसिंगा लेने हेतु रवाना हुये थे, जो कि आज शनिवार दिनांक 28.06.2025 को गांधी प्राणी उद्यान, चिड़ियाघर ग्वालियर में आ चुके हैं, वर्तमान में उक्त वन्यप्राणी स्वस्थ्य हैं एवं उनकी पृथक कॉल में रखकर निरंतर देखरेख की जा रही है।

सोमवार, 23 जून 2025

जेके टायर , रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल एसबीआई ने रक्त दान किया

 

ग्वालियर । जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड बानमोर एव रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल एस बी आई बैंक जे एच ब्लड बैंक ग्वालियर एव रेडक्रोस सोसायटी ग्वालियर ,डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मुरैना ब्लड बैंक सभी के संयुक्त तत्वावधान में जेके टायर प्लांट बानमोर में बहुत शानदार 311 यूनिट ब्लड का मेगा ब्लड कैम्प डोनेशन सम्प्पन्न हुआ ।

यह विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्व हरि शंकर सिंघानिया की 92 वी बर्थ एनिवर्सरी 20 जून को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2025 में 100 यूनिट अधिक डोनेशन के साथ 311 लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया ।

सर्वप्रथम प्लांट हैड शांतनु शतपति ने आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान किया इस विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए अमित पचौरी जी एम एच आर एंड आई आर के अथक प्रयास एव अपनी टीम को मार्गदर्शन देकर सभी के सहयोग से मेगा रक्तदान शिविर को सफल बनाया अमित पचौरी का सराहनीय योगदान रहा है । अमित पचौरी ने स्वम भी स्वेच्छा से आगे बढ़कर रक्तदान किया लोगो को रक्तदान के लिए मोडिवेट किया।

सभी ब्लड बैंक रेडक्रोस से डॉ एस डी शर्मा, जे एच से डॉ राकेश बगेल, मुरैना ब्लड बैंक से डॉ निखिल जैन ने कहा जे के टायर बानमोर के किसी भी कर्मचारी को रक्त की जरूरत होने पर उसको विना एक्सचेंज दिए रक्तदाताओ को ब्लड दिया जाएगा ।


डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर 25 जून को ग्वालियर में उपवास

 जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पत्रकारों को दी

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस उच्च न्यायालय परिसर ग्वालियर में संविधान निर्माता बाबा साहब डा अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर 25 जून को मेला मैदान के पास सूर्य नमस्कार तिराहे पर 11 बजे से सामूहिक उपवास करेगी। इस सामूहिक उपवास में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी एवं अखिल भारतीय महासचिव हरीश चौधरी  सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 

उक्त जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस उपवास में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। नायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जिस व्यक्ति ने इस देश को संविधान दिया, उस डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में स्थापित होनी चाहिए, और इस पर कोई विरोध नहीं किया जाना चाहिए। इस विषय को जातिगत संघर्ष का रूप देने की कोशिश करने वालों की हम कड़ी आलोचना करते हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रुख साफ है  पार्टी ना तो जातिवाद के साथ है, और ना ही किसी जाति विशेष के खिलाफ। कांग्रेस संविधान, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के पक्ष में खड़ी है।

 नायक ने यह भी कहा कि कोई भी ऐसा विचार जो सर्वकालिक और सर्वव्यापी न हो, वह इस देश में टिक नहीं सकता। इस उपवास के माध्यम से यह संदेश पूरे प्रदेश और देश को दिया जाएगा कि संविधान और सामाजिक समरसता से बड़ा कोई एजेंडा नहीं हो सकता।

पत्रकार वार्ता में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभु दयाल जोहरे प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे, धर्मेंद्र शर्मा,आर पी सिंह, राम पांडेय, राहुल राज, अम्बिका शर्मा, प्रियंका शर्मा, सफाई कामगार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जयराज चौहान  शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल शहर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पीयूष जैन आदि उपस्थित थे।

सोमवार, 19 मई 2025

अग्रवाल परिचय सम्मेलन 20 मई को दोपहर 2 बजे से

ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा तीन दिवसीय आयोजन के लिए 55 ऐसे परिवार हैं जो अपने बेटे ओर बेटियों के रिश्ते पुनः करना चाहते हैं। इस परिचय सम्मेलन में हमारे समाज के बहनें और भाई है जिनका विवाह पहले हो चुका है और आपसी तालमेल न बैठ पाने के कारण रिश्ते टूट गये। समाज में यह बहुत ही गंभीर समस्या है। यह बात अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने कही है। 

श्री ऐरन ने कहा कि इस बार इनके रिश्ते कराने का पुरजोर प्रयास होगा। 55 परिवारों मे 35 परिवार तलाक शुदा युवक युवतियों के हैं और ऐसे 20 परिवार है जिनके जीवन साथी बिछुड गए हैं।

20 मई को दोपहर 2 बजे से मानस भवन में सम्मेलन प्रारंभ होगा। परिचय सम्मेलन में वैश्य समाज के सभी घटक जैन समाज, माहेश्वरी समाज, खण्डेलवाल समाज गहोई वैश्य समाज के बन्धु भी शामिल होंगे। सम्मेलन की व्यवस्थायों के लिए 21 सदस्यीय समिति बनाई गई है, जिनमें मुकेश सिंघल, दिलीप अग्रवाल, आनन्द अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनिल गर्ग, महेंद्र अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, संदीप मंगल, बालकृष्ण अग्रवाल, उत्तम बंसल, जगदीश अग्रवाल, विजय गोयल, मोहित बंसल, रामप्रकाश अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल, कमलेश बाबू अग्रवाल, गोपाल जैन, विवेक अग्रवाल, दिनेश बंसल सुभाष अग्रवाल शामिल हैं।


सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

गंगा के घाटन में ,काफिर बसंत है

 

कल भी बसंत था,आज भी बसंत है।  बसंत इसलिए है क्योंकि इसका कभी अंत नहीं होता।  ये बारह साल में नहीं बल्कि हर साल आता है और हर जगह आता है।  ये मजहब नहीं देखता । बसंत धर्म निरपेक्ष है।  हिन्दुओं के यहां भी दस्तक देता है और मुसलमानों के यहाँ भी ।  सिखों के यहां भी और ईसाइयों के यहां भी। बसंत का इन्तजार सभी को होता है। आइये पहले अपने-अपने ठिकाने पर बसंत का स्वागत करें, इस्तकबाल करें ,खैर-मकदम करें। 

मुझे अबकी बसंत पिछले बसंत से एकदम अलग लग रहा है। अलग है , इसलिए अलग लग रहा है।  इस बार का बसंत प्रयागराज में बहने वाली गंगा के तटों पर भी अलग है और अल्लाहबाद की मस्जिदों में भी अलग है।  जो लोग पुण्य सलिला गंगा में डुबकी लगाने प्रयागराज आ रहे हैं उन्हें यदि भगदड़ के दौरान कहीं जगह नहीं मिली तो उन्हें  अल्लाहबाद की मस्जिदों ने अपना मेहमान बना लिया। उनका हर तरह से ख्याल रखा। सनातनियों की सेवा करने के लिए किसी योगी सरकार ने इन मस्जिदों को नहीं खुलवाया ।  ये अपने -आप खुलीं।  इंसानियत के नाते खुली।  योगी सरकार के लिए तो ये मस्जिदें विधर्मियों की इबादतगाहें हैं। यहां सनातनी झाँक भी लें तो अपवित्र हो जाएँ। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।  मस्जिदों में शरण लेने वाले किसी भी सनातनी का धर्म भ्रष्ट नहीं हुआ। 

अल्लामा इकबाल इसीलिए कहकर गए कि-' मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना।'  आपस में बैर करना तो सियासत सिखाती है ।  मजहब का नाम लेकर। श्रीमद भागवत में भी विधर्मियों के घरों पर बुलडोजर चलाये जाने का कोई निर्देश नहीं है ,लेकिन ये योगी कि भागवत में है।   डॉ मोहन भागवत की भागवत में है। उनके लिए काफिर तो काफिर है।  उसे बर्दाश्त किया ही नहीं जा सकत।  मोहन की भागवत हो या योगी की या धीरेन्द्र  शास्त्री की चौपटिया , सभी में ये मुल्क केवल और केवल सनातनियों का मुल्क है ।  हिन्दुओं का मुल्क है ।  हिन्दुओं की ही बापौती है इस मुल्क पर।  लेकिन आपाद स्थितियां ये प्रमाणित करती है कि ये मुल्क सभी का है।  जितना हिन्दुओं का ,उतना ही मुसलमानों का,उतना ही सिखों का,उतना ही ईसाइयों का।

मजहब यदि केवल बैर करना सिखाता होता तो मौनी  अमवस्या पर प्रयागराज में हुई भगदड़ के बाद इलाहबाद में फंसे लोगों के लिए मस्जिदों के दरवाजे नहीं खुलते ।  मस्जिदों के दरवाजे बसंत पंचमी पर भी तीसरे शाही स्नान के दिन भी खुले है।  बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को शहर में ठहराने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों और मदरसों के दरवाजे एक बार फिर खोल दिए हैं. श्रद्धालुओं के लिए इबादतग़ाहों में खास इंतजाम किए गए हैं. उनके ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्थाएं की गई हैं. शहरी इलाके की तकरीबन पचास मस्जिदों - दरगाहों और मदरसों में इंतजाम किए गए हैं।।  मुख्यमंत्री योगी में या किसी अखाड़े में दम हो तो हिन्दू श्रृद्धालुओं से कहे कि वे मस्जिदों में न जाए।  मुसलमानों का आतिथ्य स्वीकार न करें। लेकिन ये मुमकिन नहीं है। 

करोड़ों लोग संगम और गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे है।  पाप धो रहे है।  मोक्ष का दरवाजा खटखटा रहे हैं है।  वहीं दूसरी तरफ अल्लाहाबाद के हजारों मुसलमान हैं जो बिना गंगा स्नान किये जन्नत की और बढ़ रहे हैं विधर्मी सनातनियों की सेवा कर। इसके लिए किसी  ने फतवा जारी नहीं किया।  इसके लिए इंसानियत ने  प्रेरणा दी।  ऐसा प्रयागराज में ही नहीं हुआ । ऐसा पहली बार भी नहीं हुआ ।  ऐसा हमेशा होता है।  देश कोई आजादी के पहले और बाद के दांगों के समय भी हुआ था।  हिन्दुओं ने मुसलमान  को और मुसलमानों ने हिन्दुओं की रक्षा  की थी।  जो लोग कत्लो-गारद कर रहे थे वे जानवर थे ,इधर के भी और उधर के भी। 

संगम  नोज पर भगदड़ के बाद संत समाज के बीच प्रवचन देने आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में यदि जरा भी अक्ल होती तो वे अकलियत के उन लोगों का आभार जरूर व्यक्त करते जिन्होंने ने मस्जिदों के दरवाजे सनातनियों के लिए खोले।  उन्हें पानी पिलाया। उन्हें  चैन की नींद सोने दिया।  कोई माने या न माने की उत्तर प्रदेश की सरकार आपदा के समय यही नहीं बल्कि जरूरत के समय भी विधर्मियों द्वारा किये गए उपकार और सद्भाव का कर्ज कभी भी नहीं उतार पाएंगे।  योगी तो वे योगी हैं जो कावंड यात्रा के दौरान मुसलमानों के ठेलों और ढाबों तक पर पाबंदी लगा देते हैं। उनसे उदारता और सद्भाव की अपेक्षा करना ही बेमानी है।  वे जब सनातन धर्म के शीर्ष माने जाने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के प्रति उदार नहीं है तो मुसलमानों के प्रति उदार कैसे हो सकते हैं ? वे संगदिल थे ,वे संगदिल हैं और वे संगदिल रहेंगे। लेकिन उनकी संगदिली से बसंत  घबड़ाने वाला नहीं है। वो काफिर ही सही लेकिन प्रयागराज में गंगा के तटों पर भी बिखरा दिखाई देगा और पूरी कायनात में। 

बसंत इसी तरह आता रहता है ।  कहीं स्प्रिंग बनकर ,तो कहीं किसी और रूप में।  बसंत  पर हमारे कवियों ने बहुत लिखा है।  मै उसे दुहरा भी नहीं सकता। लेकिन मुझे याद है कि बसंत कूलन में ,कछारन में तो बगरता ही है लोगों के दिलों में भी बगरता है।  बसंत ही है जो नहीं सिखाता  आपस में बैर करना। इसलिए आइये बसंत मनाएं। आप सभी को बसंत  पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें। बसंत  एक दिन का नहीं है। ये एक मौसम है जो पूरी प्रकृति को रंग-बिरंगा करके ही जाएगा। कायाकल्प करना ही इसका धर्म है। 

@ राकेश अचल

रविवार, 12 जनवरी 2025

सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को राशन वितरण


ग्वालियर /  पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित सिंधु सामाजिक सहायता ट्रस्ट ने समाज की निराश्रित महिलाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत महिलाओं को राशन सामग्री वितरित की गई और संक्रांति के अवसर पर सभी महिलाओं को गरम शॉल भी वितरित की एवं सामूहिक भोजन कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर शहर के एडिशनल एसपी श्री कृष्ण लालचंदानी जी  उपस्थित रहे। उन्होंने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना एक सराहनीय पहल है।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारी विजय श्रीचंद  वलेचा श्रीचंद पंजाबी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भगवान दास लखवानी एवं प्रभारी श्री धनराज दर्रा एवं अन्य  गणमान्य सदस्य श्री पीतांबर लोकवानी गोपाल मोटवानी आलोक आहूजा मुकेश वासवानी सुशील कुकरेजा नरेंद्र छबलानी अमृत  मखीजानी संतोष वाधवानी निर्मल  आयलानी दिलीप हुंडवानी, रमेश रुपाणी प्रकाश पंजवानी मोनू कुकरेजा रोहित चंदवानी, सचिन राजपाल राजा मोटवानी भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट ने समाज के प्रति अपने सेवा कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

शनिवार, 7 दिसंबर 2024

विधानसभाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा के पिताश्री रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया

रविकांत दुबे

 ग्वालियर 7 दिसंबर / मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एंव पूर्व केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज ग्वालियर प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी महानगर ग्वालियर के उपाध्यक्ष पुर्व सरपंच सुरेंद्र शर्मा के पिताश्री रामस्वरूप शर्मा (पटेल साहब ) के देवलोक गमन पर उनके निवास स्थान ग्राम मालनपुर गोहद जिला भिंड पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की I  उन्होंने स्वर्गीय पटेल साहब कि तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की I  इस अवसर पर मौजूद शोकाकुल परिवार से भेंट कर ढाडंस बधांया,

      शोक संवेदन व्यक्त करने बालो में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक जैन साथ थे ।

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

मानव को जीवन भर भगवान को मनाने का प्रयास करना चाहिए - घनश्याम शास्त्री महाराज

 


 ग्वालियर / बहोड़ापुर24 बीघा गालव नगर में आयोजित संगीतमय भागवत कथा में  दूसरे दिन की कथा के दौरान सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित घनश्याम शास्त्री महाराज ने भक्तों को बताया कि मानव जीवन का प्रमुख उद्देश्य भगवान को प्रसन्न करने का प्रयास होना चाहिए। इसके लिए व्यक्ति को विनम्रता अपनानी चाहिए, क्योंकि विनम्रता से ही भगवान और संतों की कृपा प्राप्त होती है।

उन्होंने समझाया कि सच्चे सुख की प्राप्ति के लिए मानव को संतों की सेवा करनी चाहिए। संतों की सेवा करने से न केवल आत्मिक शांति मिलती है, बल्कि यह भगवान की कृपा प्राप्त करने का भी श्रेष्ठ मार्ग है। जब कोई व्यक्ति निस्वार्थ भाव से भगवान और संतों की सेवा करता है, तो उसे अंततः मुक्ति की प्राप्ति होती है, जो जीवन का परम लक्ष्य है।

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ 24 नवम्बर को

510 दिव्यांगजनों को बटेंगे निशुल्क 710 सहायता उपकरण

ग्वालियर । जिले भर के दिव्यांगों की सहायतार्थ 24 नवम्बर को विशाल शिविर आयोजित होगा। इस दिन कृषि उपज मंडी चीनौर परिसर में प्रात: 10 बजे से आयोजित होने जा रहे इस दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ में ग्वालियर जिले के 510 दिव्यांगों को सरकार द्वारा एलिम्को के माध्यम से 710 नि:शुल्क सहायता उपकरण उपलब्ध कराए जायेंगे। इन शिविरों में चिन्हित 510 दिव्यांगों को चीनौर में आयोजित होने जा रहे शिविर में सहायता उपकरण वितरित किए जायेंगे। 
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर की व्यवस्थायें ऐसी हों, जिससे दिव्यांगजन सुगमता से सहायक उपकरण प्राप्त कर सकें। साथ ही उन्हें अपने स्थान तक पहुँचने में कोई कठिनाई न हो। शिविर स्थल पर दिव्यांगों के लिए पेयजल सहित सभी व्यवस्थायें पुख्ता रहें। दिव्यांगजन सहायतार्थ शिविर के साथ-साथ आयुक्त नि:शक्तजन कल्याण के चलित न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन भी चीनौर मंडी परिसर में होगा। जिसमें दिव्यांगजनों की शिकायतों व समस्याओं की सुनवाई की जायेगी। यह मोबाइल कोर्ट प्रात: 10 बजे से शुरू होकर सायंकाल 5 बजे तक जारी रहेगा। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए कि शिविर में नए दिव्यांगों के पंजीयन के लिये पृथक से काउण्टर बनाएँ। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजनों की सहायतार्थ वॉलेन्टियर व अधिकारी-कर्मचारियों की टीम तैनात की जाए। 
दिव्यांगजनों को यह सहायता उपकरण बटेंगे 
चीनौर में 24 नवम्बर को आयोजित होने जा रहे दिव्यांग सहायतार्थ महाकुंभ में कुल 190 ट्राइस्किल, 77 मोटराईज्ड ट्राइस्किल, 18 व्हीलचेयर, 98 हियरिंग एड (कान की मशीन), 54 बड़ी बैसाखी, 50 मध्यम बैसाखी व 2 छोटी बैसाखी, 19 सुगमय केन, 5 स्मार्ट फोन, विभिन्न आयुवर्ग के दिव्यांगों के लिये 80 टीएलएम किट, 110 वॉकिंग स्टिक, 4 सीपी चेयर व 3 रोलेटर उपलब्ध कराए जायेंगे।  बैठक में भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

मध्य रात्रि खोले गए कार्तिकेय मंदिर के पट:कार्तिक पूर्णिमा पर हुई विशेष पूजा

 

ग्वालियर। साल में एक बार खुलने वाले भगवान कार्तिकेय के पट आधी रात के बाद ठीक 12 बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए. भगवान कार्तिकेय के मंदिर में देश भर से आए श्रद्धालुओं का जमावड़ा तड़के से ही लगा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के एकमात्र भगवान कार्तिकेय के इस मंदिर के पट साल में सिर्फ कार्तिक पूर्णिमा को ही खुलते हैं.

भगवान शिव और पार्वती के पुत्र कार्तिकेय अपने भाई गणेश से शर्त हारने के बाद खुद को ही शापित कर लिया था और उन्होंने किसी को भी अपने दर्शन नहीं देने की ठान ली थी. देवताओं के मनाने के बाद उन्होंने सिर्फ कार्तिक पूर्णिमा को ही भक्तों को दर्शन देने की हामी भरी थी. मान्यता है कि इस दिन भगवान कार्तिकेय के जो महिला दर्शन करती है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं जो पुरुष कार्तिक पूर्णिमा को भगवान कार्तिकेय के दर्शन करता है, उसे नर्क से सात जन्मों के लिए मुक्ति मिल जाती है. ग्वालियर में यह मंदिर चार शताब्दियों पुराना है, जो शहर के जीवाजीगंज में स्थित है.
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हनुमान चौराहे से बहोड़ापुर के मार्ग को पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र में लिया. वहां ट्रैफिक व्यवस्था लगाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. वहीं श्रद्धालु देश के अलग-अलग इलाकों से आकर पूजा अर्चना और अभिषेक कर रहे हैं. भक्तों का कहना है कि यहां कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान के दर्शन करने से हर मनोकामना पूरी होती है और जिन भक्तों की मनोकामना पूरी होती है, वे श्रद्धा अनुसार वहां प्रसाद वितरण करते हैं I 

शनिवार, 9 नवंबर 2024

हर एक के लिए काम करके उनका दिल जीतो : संतोष दीदी

ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर केंद्र के 63 वें स्थापना दिवस पर
मनाई गयी हीरक जयंती, हुआ रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम

दीदी जी के माध्यम से प्रसन्नता का भाव रखने में मदद मिलेगी – जिलाधीश रुचिका चौहान

भारत की संस्कृति का प्रचार प्रसार विदेशों में हो रहा है यह जानकार प्रसन्नता होती है – आशीष प्रताप सिंह

ग्वालियर। हमको मन की शक्ति देना मन विजय करे, दूसरों की जय से पहले खुद की जय करे। पहले हम खुद को सम्मान देना सीखें। जब हम सेल्फ रेस्पेक्ट करना सीख जाएंगे, तो हम दूसरों का भी सम्मान कर सकेंगे। यह विचार रशिया सेंट पीटसबर्ग ब्रह्माकुमारी केंद्र की प्रमुख बीके संतोष दीदी ने ब्रह्माकुमारी केंद्र ग्वालियर के 63 वें स्थापना दिवस पर आईआईटीटीएम सभागार में आयोजित भव्य समारोह में व्यक्त किए। 
 इस मौके पर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान, भोपाल ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बीके अवेधश दीदी, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह, आईआईटीटीएम के निदेशक आलोक शर्मा, आरोग्य भारती मध्य भारत प्रान्त अध्यक्ष डॉ एस पी बत्रा की मौजूदगी में केक काटकर सेलिब्रेशन किया गया। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर आगुन्तकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर बीके संतोष दीदी ने कहा कि हर एक के लिए काम करके उनका दिल जीतो। एक-एक व्यक्ति आपसे संतुष्ट होना चाहिए। 95 फीसदी लोग यदि आपके काम से संतुष्ट हैं तो ठीक वरना अपना आंकलन स्वयं करें। आज समूची दुनिया की निगाहें भारत पर हैं। सब कुछ होने के बावजूद वे भारत से आध्यात्मिक शक्ति लेना चाहते हैं। दुनिया में यदि पवित्रता, सुख, शांति, आनंद, प्रेम उत्पन्न हो जाए, तो विश्व सोने की चिड़िया बन सकता है। हमारा सौभाग्य ही है जो हम भगवान के कार्य को देख रहे है। 
कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस मौके दीदी जी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि विश्वभर में अपने प्रेरक वक्तव्य से आध्यामित्क चेतना उत्पन्न कर रही संतोष दीदी को मैं भी सुनने के लिए उत्सुक थी। दीदी जी के लिए कहेंगे कि जैसे आपके माध्यम से नया पॉजिटिव एनर्जी का सोर्स आ गया है और आप हम सबको एकदम चार्ज करके जा रहे है, निश्चित ही पिछले कुछ दिनों में सभी भाई एवं बहनों बहुत सारी ऊर्जा से अपने को भरपूर किया। दीदी जी के माध्यम से हमें अपने जीवन में सही रास्ते पर चलने, किसी भी व्यक्ति के प्रति द्वेष नहीं रखनें और प्रसन्नता का भाव रखनें में मदद मिलेगी। और हम चाहेंगे कि आप बहुत जल्दी जल्दी इसी तरह से यहाँ आते रहें खूब हम लोगों को आशीष जैसा दे रहीं है, ऐसा देते रहें।

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौर ने कहा कि संतोष दीदी के सामने बोलना सूरज के समक्ष दीपक जलाना हैं। जहां चेतना का अनुसंधान हो, वहां बोलना आसान नहीं होता है। 
संतोष दीदी जी के लिए इतना ही कहूँगा कि आपने ग्वालियर के इस डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराके हम सबको गौरवान्वित किया और ये हमारा सौभाग्य है कि हमारे भारत की जो सनातन संस्कृति है, उसका प्रचार प्रसार विदेशों में भी हो रहा है । यह जानकार बहुत आत्मिक प्रसन्नता होती है। 
कार्यक्रम मे आईआईटीटीएम के डायरेक्टर आलोक शर्मा ने कहा कि आप सबको यह बताना चाहता हूँ कि हमारे देश में स्प्रिचुअल और रिलिजियस टूरिज्म की बड़ी संभावनाएं है । आध्यात्मिक टूरिज्म का एक बहुत बड़ा उदाहरण में मानता हूँ कि ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने पैदा किया है बहुत सारे लोग आपके यहाँ एक जगह से दूसरे जगह आ जा रहे है, इक्कट्ठे हो रहे है, आध्यात्मिक कार्यक्रम कर रहे है। इतना आध्यात्मिक वातावरण बना है, आईआईटीटीएम में। इसके लिए मैं यहाँ आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद करता हूँ।
ब्रह्माकुमारीज कि क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बी के अवधेश दीदी ने पिछले 6 दशकों के इतिहास पर नजर डालते हुए, ग्वालियर वासियों को जो आध्यामिक खुराक दी है, उससे यहां एक नई चेतना का संचार हुआ है। कार्यक्रम में डॉ सत्यप्रकाश बत्रा ने कहा कि भोजन के साथ मानसिक भोजन भी कभी कभी जरूरी है, जो यहां संतोष दीदी ने उपलब्ध कराया है। कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारी लश्कर केंद्र की प्रभारी बी के आदर्श दीदी, तानसेन नगर केंद्र की प्रभारी बी के सुधा दीदी, मुरैना केंद्र प्रभारी बी के रेखा दीदी ने भी संबोधित किया। संचालन बीके डॉ गुरूचरण सिंह एवं बीके ज्योति बहन ने तथा आभार बी के प्रहलाद भाई ने व्यक्त किया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर के सभी केंद्रों के प्रमुख एवं बड़ी संख्या में भाई-बहिन मौजूद थे।

बुधवार, 6 नवंबर 2024

सैलानियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखकर मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें: संभाग आयुक्त

पूरी भव्यता व नए आकर्षण के साथ 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक लगेगा मेला 

ग्वालियर । मेले में आने वाले सैलानियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। व्यवस्थायें उच्च कोटि की हों और सभी सेक्टर में दुकानें सुव्यवस्थित ढंग से लगें। हर दुकान पर शर्तों के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। साथ ही एक साथ 10 से अधिक दुकानें किराए पर लेकर शोरूम व रेस्टोरेंट खोलने वाले विधिवत फायर एनओसी लें। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने मेले की तैयारियों को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि इस साल श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले का आयोजन 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक होगा। 

मंगलवार को हुई बैठक में संभाग आयुक्त मनोज खत्री एवं पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सैक्सेना ने कहा कि ऐतिहासिक ग्वालियर मेले का आयोजन इस साल पूरी भव्यता व आकर्षण के साथ हो। संभाग आयुक्त श्री खत्री ने बैठक में निर्देश दिए कि क्षेत्रीय एसडीएम व सीएसपी, नगर निगम, विद्युत व मेला सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी सम्पूर्ण मेला परिसर का संयुक्त भ्रमण कर इस साल के मेले के आयोजन के लिये नक्शा तैयार करें। जिसमें प्रत्येक सेक्टर का स्पष्ट उल्लेख हो। साथ ही किस सेक्टर में किस प्रकार की दुकानें लगेंगीं और वहाँ जन सुविधाओं व सुरक्षा के क्या – क्या इंतजाम करने होंगे। उन्होंने मेला सचिव को निर्देश दिए कि संयुक्त टीम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जल्द से जल्द मेले की दुकानों की मरम्मत व जन सुविधा परिसरों में सुधार कार्य कराएँ, जिससे मेला समय पर लग सके। बैठक में बताया गया कि मेले के लिये दुकान आवंटन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। मेले में स्थित 2100 से अधिक दुकानों में से 70 प्रतिशत दुकानों का आवंटन हो चुका है। शेष दुकानों का आवंटन भी जल्द पूर्ण होने की उम्मीद है। 
संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने बैठक में जोर देकर कहा कि जिसने दुकान की रसीद कटवाई है अर्थात जिसे दुकान आवंटित हुई है वही मेले में अपनी दुकान लगाए। उसके नाम पर किसी दूसरे को दुकान लगाने की अनुमति कदापि न दी जाए। ऐसी प्रवृत्ति को सख्ती से रोकें। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो। जिन लोगों को दुकानें आवंटित की गई हैं, उनकी सूची मेला कार्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस बात को खासतौर पर देखें कि झूलों की मियाद तो नहीं निकल गई है। बैठक मेंसंभाग आयुक्त मनोज खत्री ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले की ऐतिहासिकता व गौरव के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायें। उन्होंने कहा इस बार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा सहित लोक नृत्य व संगीत पर आधारित कार्यक्रम हों। संभाग आयुक्त ने मेला सचिव को निर्देश दिए कि इस संबंध में संस्कृतिक विभाग से सहायता प्राप्त करने के लिये उनकी ओर से पत्र लिखवाएं। बैठक में इस बात पर भी विशेष बल दिया गया कि मेले में बड़ी संख्या में आने वाले सैलानियों को ध्यान में रखकर पर्याप्त पार्किंग बनाई जाएं। सड़क पर वाहन खड़े करने की स्थिति कदापि निर्मित न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पार्किंग स्थलों पर भी सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने के लिये कहा। 
बैठक में निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर टी एन सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज, जीडीए के सीईओ नरोत्तम भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रैनवाल, एसडीएम अशोक चौहान, मेला सचिव टी आर रावत व महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सोलंकी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


सोमवार, 4 नवंबर 2024

रूस से राजयोगिनी संतोष दीदी ग्वालियर आ रहीं है

 

विभिन्न विषयों पर प्रवचन देंगी

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं सेंट पीटर्सबर्ग रशिया केन्द्र की निदेशिका राजयोगिनी बीके संतोष दीदी पांच दिवसीय प्रवास पर 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंच रही है। बीके संतोष दीदी पहली बार ग्वालियर आ रही है। 
कार्यक्रम की आयोजक  ब्रह्मकुमारीज लश्कर केन्द्र की मुख्य संचालिका बीके आदर्श दीदी एवं बीके प्रहलाद ने आज पत्रकारों को बताया कि ब्रह्मकुमारी संस्थान इसी वर्ष ग्वालियर में आध्यात्मिक शिक्षा एवं जन सेवा के 63 वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस उपलक्ष्य में ग्वालियर केन्द्र लश्कर केन्द्र की डायमंड जुबली हीरक जयंती मनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बीके संतोष दीदी 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी । वहां संस्थान के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात दीदी सीधा ब्रह्मकुमारी के प्रभु उपहार भवन माधवगंज केन्द्र पहुंचेंगी। दीदी बीके संतोष पांच नवंबर से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी। 

बीके आदर्श ने बताया कि बीके संतोष दीदी 5 नवंबर को माधवगंज केन्द्र पर 9 से एक बजे तक तथा शाम को 5 बजे से 07 30 बजे तक संस्थान से जुडे भाई बहनों के लिए आयोजित ध्यान साधना शिविर को संबोधित करेंगी। 
6 नवम्बर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक महाराजपुरा गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में भोपाल ज़ोन के विभिन्न जिलों की टीचर्स बहनों से मुलकात एवं कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। तत्पश्चात शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक माधवगंज केंद्र पर युवाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी।
7 नवम्बर को दूसरे ग्रुप के लिए माधवगंज केंद्र पर श्रद्धालुयों के लिए आयोजित ध्यान साधना शिविर को संबोधित करेंगी।
8 नवम्बर को प्रातः 7:30 बजे 9 बजे तक “भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के सभागार” में शहर के सम्मानीय नागरिको के लिए “ईश्वरीय शक्तियों से चुनौतियों का सामना” विषय पर प्रेरक उद्बोधन एवं मेडिटेशन का कार्यक्रम रहेगा।
एवं ब्रह्माकुमारीज केंद्र के 63 वर्ष पूर्ण होने पर 8 नवम्बर शाम को 5.00 से 7.30 बजे तक भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के सभागार में ही हीरक जयंती समारोह का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें ब्रह्माकुमारीज भोपाल ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बीके अवधेश दीदी एवं शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिक शामिल होंगे । 
राजयोगिनी बीके संतोष दीदी का जीवन परिचय 
बी.के. संतोष दीदी जी का जन्म 1964 में दिल्ली, में शिक्षित और धार्मिक परिवार में हुआ था। 1977 में, अपने माता-पिता के साथ आप ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संपर्क में आये। प्रारंभ से ही दीदी जी की आध्यात्मिकता में रूचि रही तथा ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के संपर्क द्वारा राजयोग ध्यान के नियमित अभ्यास से आपने कई दिव्य अनुभूतियाँ की । कुशल नेतृत्व की कला से सम्पन्न दीदी जी की बाल्यकाल से ही सामाजिक सेवाओं में अधिक रूचि रही तथा इस विशेषता ने आपको ईश्वरीय सेवाओं की ओर आकर्षित किया। अपनी सक्रिय सामाजिक जीवन और पढ़ाई के बावजूद, वह आध्यात्मिक सत्य के अपने अनुभव को गहरा करने की आवश्यकता महसूस कर रही थीं और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक होने के तुरंत बाद उन्होंने ब्रह्माकुमारी शिक्षक के रूप में आध्यात्मिक अध्ययन और ईश्वरीय सेवाओं के लिए आपने वर्ष 1983 में अपना सम्पूर्ण जीवन ईश्वरीय सेवाओं में समर्पित कर दिया।
1983 से 1989 तक उन्होंने भारत में, विशेष रूप से दिल्ली और संबंधित क्षेत्रों में आध्यात्मिक सेवाएं दी। 1989 में, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान को रूसी विज्ञान अकादमी द्वारा आमंत्रित किया गया और बीके संतोष को रूस में सेवाएं शुरू करने के लिए नियुक्त किया गया। मार्च 1990 में आप मास्को (रशिया) गये वहां से सेंट पीटर्सबर्ग तथा रूस, बाल्टिक क्षेत्र, जॉर्जिया और सीआईएस सहित यूक्रेन, बेलारूस, आर्मेनिया और अज़रबैजान में केंद्र खोलने और आध्यात्मिक सेवाओं को आपके मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा हैं। उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन, यूएसए, कनाडा, श्रीलंका, मध्य और दक्षिण अमेरिका में भी अपनी ईश्वरीय सेवाएं प्रदान की।
वर्तमान समय में आप क्षेत्रीय सांस्कृतिक और शैक्षिक गैरसरकारी संगठन "सेंट पीटर्सबर्ग ब्रह्मा कुमारी केंद्र" के निदेशक, रूस, सीआईएस और बाल्टिक क्षेत्र में ब्रह्मा कुमारी सेवाओं के संयुक्त क्षेत्रीय समन्वयक, "दिव्य प्रकाश" कला और सांस्कृतिक समूह के निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

कैट का महिला उद्यमी सम्मेलन 15 अक्टूबर को

 

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर महिला विंग द्वारा 15 अक्टूबर को महिला उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन होटल विवेक कॉन्टीनेन्टल टोपी बाजार लश्कर ग्वालियर पर दोपहर 3.00 बजे से होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रूचिका सिंह चौहान होंगी जबकि मुख्य वक्ता के रूप में कैट की कन्वेनर श्रीमती पूनम गुप्ता नई दिल्ली, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी श्रीमती रूचि प्रभाकर जयपुर एवं डायरेक्टर बीएचएम एग्रीजेन्टिक प्रा.लि. श्रीमती प्रीती शुक्ला अहमदाबाद अतिथिवक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगी। 
कैट महिला विंग की जिला अध्यक्ष डॉ.गरिमा वैश्य,महामंत्री सीए शुभांगी चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी गोयल ने बताया कि ग्वालियर की महिला उद्यमी इस सम्मेलन में भाग ले सकती है साथ ही कैट की सदस्य ऐसी महिलायें जो व्यवसाय में है अथवा व्यवसाय करना चाहती है, से भी इस सम्मेलन में शामिल होने हेतु आग्रह किया है। कैट की वरिष्ठ पदाधिकारी कविता जैन, रीनागांधी, साधना शाडिल्य, निधि अग्रवाल, निरूपमा मालपानी, बबिता डाबर, रानी गुप्ता, रानी बंसल, राखी गुप्ता, रश्मि अग्रवाल ने महिला उद्यमियों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया है।

प्रभुजी आहार फाउंडेशन ने सेवा के 5 वर्ष किये पूर्ण

ग्वालियर| प्रभुजी आहार फाउंडेशन ने अपनी स्थापना के 5 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। 11 अक्टूबर 2019 को आदित्य शर्मा (सागर पंडित) द्वारा शुरू की गई यह पहल आज एक बड़े काफिले का रूप ले चुकी है, जो निरंतर समाज की सेवा में तत्पर है।
आदित्य शर्मा ने इस अवसर पर सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा, “जो शुरुआत अकेले की गई थी, वह आज गुरु महाराज जी के आशीर्वाद और सभी के सहयोग से एक व्यापक अभियान बन चुकी है।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रभुजी आहार फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के ज़रूरतमंद लोगों की सेवा करना और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करना है। इस 5 साल के सफर में फाउंडेशन ने कई ज़रूरतमंद लोगों को भोजन और अन्य सहायता प्रदान की है। फाउंडेशन के आदित्य शर्मा ने इस यात्रा को समर्पण और निष्ठा के साथ आगे बढ़ाया है, और आज यह समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुका है।
फाउंडेशन की इस उपलब्धि पर स्थानीय समुदाय के लोग भी प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं और सभी ने आदित्य शर्मा और उनके सहयोगियों को भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। प्रभुजी आहार फाउंडेशन के आदित्य शर्मा सभी की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं और भविष्य में भी समाज की भलाई के लिए और बड़े पैमाने पर कार्य करने की योजना बना रहे हैं।

रविवार, 29 सितंबर 2024

माधवराव सिंधिया की 23 वीं पुण्यतिथि पर भजन संध्या और श्रद्धांजलि कार्यक्रम 30 सितंबर को

ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं ग्वालियर राजघराने के महाराज माधवराव सिंधिया की 23वीं पुण्यतिथि पर सोमवार 30 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की शुरूआत प्रातः 09 बजे अम्मा महाराज की छत्री पर पुष्पांजलि के बाद भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें अशोक कुमार मोहिते और आत्मानंद शर्मा द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे। इसके अलावा, नदी गेट पर स्थित महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। 
उक्त जानकारी  रविवार को कार्यक्रम संयोजक बालखांडे एवं पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर चारों धर्म के ग्रुरु संत कृपाल सिंह ,शहर काजी अब्दुल अजीत कादरी ,रमेश लाल, क्रिश्चियन समाज के मुख्य पादरी एवं सिख समाज के गुरु जी को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि माधवराव सिंधिया सेवा समिति द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अस्पताल में भोजन वितरण,माधव अंध आश्रम में पुष्पांजलि और भोजन वितरण, गौ सेवा चारे से करना आदि शामिल हैं।
पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, बालखाण्डे, सुरेन्द्र शर्मा, रामनारायण मिश्रा, गुड्डू वारसी, राम सुन्दर सिंह रामू, उमाशंकर सोनी, राजकुमार गुप्ता, पुरूषोत्तम भार्गव, डॉ. नरेश देव, धमेन्द्र शर्मा, गुडडू वारसी , श्रीमती रूचिका श्रीवास्तव, प्रियंका गर्ग, संगीता पाल, सपना पाल, आनंद सावंत, विशाल जैन आदि उपस्थित थे।

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

दिलीप यादव कटनी, अदिति गर्ग मंदसौर की नई कलेक्टर

भोपाल। राज्य शासन ने मंगलवार को कटनी और मंदसौर के कलेक्टर बदल दिए हैं। कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद की पदस्थापना मंत्रालय में की गई है। वहीं मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को कटनी कलेक्टर बनाया गया है। मंदसौर कलेक्टर की नई जिम्मेदारी अदिति गर्ग को सौंपी गई है। 




सोमवार, 22 जुलाई 2024

जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनेगी स्वाधीनता की 77वीं वर्षगाँठ

 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने की मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा 

स्वतंत्रता दिवस पर सभी कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ आयोजित हों 

भारतीय स्वाधीनता की 77 वीं वर्षगांठ जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाई जायेगी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर जिले का मुख्य समारोह यहाँ कम्पू स्थित एस.ए.एफ. ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, कारगिल शहीदों की वीर नारियों एवं लोकतंत्र सैनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही मुख्य समारोह के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी । अधिकारियों से कहा गया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ आयोजित हों। कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी व कारगिल शहीदों के वरिष्ठ परिजनों को सम्मानपूर्वक कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिये वाहन की व्यवस्था भी की जाए। 

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व श्री टी एन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सियाज के. एम. सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 मुख्य समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी व स्काउट गाइड इत्यादि के साथ शौर्या दल की टुकड़ियाँ शामिल होंगीं। 

भारतीय संस्कृति और राष्ट्र भावना से ओत-प्रोत हों सांस्कृतिक कार्यक्रम 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत होना चाहिये। उन्होंने कहा मुख्य समारोह के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन जल्द से जल्द कर लिया जाए, ताकि स्कूली बच्चे बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विषय वस्तु और गानों इत्यादि का चयन समिति बेहतर ढंग से परीक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि कार्यक्रम गरिमा के अनुरूप हों।  

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का होगा सम्मान, 10 अगस्त तक नाम मांगे 

जिले के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों के साथ-साथ पर्यावरण, स्वच्छता, चिकित्सा, समाज कल्याण इत्यादि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मनित किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में विभागीय अधिकारियों से कहा कि उन्हीं शासकीय सेवकों के नाम प्रस्तातिव किए जाएँ, जिनके द्वारा अति उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है। उपलब्धि का ब्यौरा सहित शासकीय सेवकों के नाम 10 अगस्त तक कलेक्ट्रेट भेजने के निर्देश बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को दिए गए। 

Featured Post

हरियाणा ने मनाया जीएसटी दिवस

  छोटा राज्य होने के बावजूद ,  प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण  47,082.89  रुपये के साथ हरियाणा बड़े राज्यों में प्रथम 2024-25  में  1,19,362  ...