ग्वालियर । जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड बानमोर एव रोटरी क्लब ग्वालियर रीगल एस बी आई बैंक जे एच ब्लड बैंक ग्वालियर एव रेडक्रोस सोसायटी ग्वालियर ,डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मुरैना ब्लड बैंक सभी के संयुक्त तत्वावधान में जेके टायर प्लांट बानमोर में बहुत शानदार 311 यूनिट ब्लड का मेगा ब्लड कैम्प डोनेशन सम्प्पन्न हुआ ।
यह विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्व हरि शंकर सिंघानिया की 92 वी बर्थ एनिवर्सरी 20 जून को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2025 में 100 यूनिट अधिक डोनेशन के साथ 311 लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया ।
सर्वप्रथम प्लांट हैड शांतनु शतपति ने आगे आकर स्वेच्छा से रक्तदान किया इस विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए अमित पचौरी जी एम एच आर एंड आई आर के अथक प्रयास एव अपनी टीम को मार्गदर्शन देकर सभी के सहयोग से मेगा रक्तदान शिविर को सफल बनाया अमित पचौरी का सराहनीय योगदान रहा है । अमित पचौरी ने स्वम भी स्वेच्छा से आगे बढ़कर रक्तदान किया लोगो को रक्तदान के लिए मोडिवेट किया।
सभी ब्लड बैंक रेडक्रोस से डॉ एस डी शर्मा, जे एच से डॉ राकेश बगेल, मुरैना ब्लड बैंक से डॉ निखिल जैन ने कहा जे के टायर बानमोर के किसी भी कर्मचारी को रक्त की जरूरत होने पर उसको विना एक्सचेंज दिए रक्तदाताओ को ब्लड दिया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें