ग्वालियर। साड़ी नॉट सौरी ग्रुप के सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ग्रुप की महिलाओं ने सातवीं सालगिरह का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ग्रुप की महिलाओं ने हीरोइनस ऑफ बॉलीवुड थीम पर बॉलीवुड की पुरानी एवं नई अभिनेत्रियों को याद करके एवं उन्हीं के अंदाज में आकर इस दिन को काफी एन्जॉय किया एवं आठवें साल की शुरूआत की।
ग्रुप की फाउंडर श्रीमती रिचा शिवहरे ने बताया कि साड़ी नॉट सौरी ग्रुप ग्वालियर का एक पहला सांस्कृतिक ग्रुप है जो कि भारतीय परिधान एवं संस्कृति को बढ़ावा देता है। इस ग्रुप की शुरुआत सात वर्ष पहले भारतीय सभ्यता एवं ग्वालियर की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए की थी। उन्होंने बताया कि हमारे ग्रुप में 7 बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हैं। जिनमे डा. प्रतिभा शर्मा, करिश्मा जैन, प्रज्ञा आचार्य, पल्लवी मिश्रा, तारिणी बंसल, प्रज्ञा बंसल एवं डॉ मनुस्मृति पुरोहित शामिल हैं। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को रिटर्न गिफ्ट दी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें