google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : पुलिस ने अज्ञात हत्या का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

पुलिस ने अज्ञात हत्या का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 टीकमगढ़ मध्यप्रदेश । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना देहात अंतर्गत हुई अज्ञात हत्या का खुलासा कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

*घटना का विवरण*- दिनांक 9.7.25 को थाना देहात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की हरिजन बस्ती रेलवे पुल नरगुडा के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है सूचना पर थाना देहात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है प्रथम दृष्टया शव को देखकर पाया गया कि किसी भौथरी (मॉथली) वस्तु से उक्त व्यक्ति के  सिर व मुंह  में चोटे पहुंचाकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान पुष्पेंद्र लोधी पुत्र अजुद्दी लोधी उम्र 38 बर्ष निवासी माडुमर थाना कोत. के रूप मे हुई। जिस पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 249/ 25 धारा 103 (1) बीएनएस  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

 *वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश* - उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त अज्ञात  हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम अनु. अधि.पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात  चन्द्रजीत यादव के नेतृत्व पुलिस टीम गठित की गई।

 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* - गठित पुलिस टीम द्वारा मामले की विवेचना करते हुए परिवार वालों के बयान एवं मुखविर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत पिता स्वर्गीय अर्जुन राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम माडुमर हाल निवासी नारगुडा टीकमगढ़ को गिरफ्तार किया गया आरोपी ने पूछताछ पर उक्त हत्या करना कबूल किया।

 *तरीका ए वारदात* दिनांक 8.7.25 को समय लगभग रात 8 बजे घटना स्थल हरिजन बस्ती रेलवेपुल नारगुडा के पास मृतक एवं आरोपी द्वारा शराब पीने के द्वारान मृतक द्वारा आरोपी की पत्नी के संबंध में अश्लील बातें करने पर वाद-विवाद होने पर आरोपी द्वारा आवेश में आकर मृतक को धक्का देकर नीचे पटककर पास में पड़े हुए पत्थर से सिर व मुंह में चोटे पहुंचाई जिससे मृतक की मृत्यु हो गई।

 *घटना का कारण* - आरोपी एवं मृतक द्वारा शराब पीने के दौरान मृतक द्वारा आरोपी की पत्नी के संबंध में अश्लील बातें करने पर वाद-विवाद होना

 *गिरफ्तार आरोपी का विवरण* - राजू उर्फ़ राजेंद्र राजपूत उम्र 39 बर्ष निवासी ग्राम माडुमर हाल निवासी नारगुडा दरवाजा टीकमगढ़

 *मृतक का विवरण* - पुष्पेंद्र लोधी पुत्र अजुद्दी लोधी उम्र 38 बर्ष निवासी माडुमर थाना कोतवाली

 *सराहनीय भूमिका* - थाना प्रभारी देहात  चन्द्रजीत यादव, उनि. वीणा विश्कर्मा,  प्रधान आरक्षक- रज्जन रैकवार, अभय मिश्रा, मुईन खान आर.- भास्कर मिश्रा, योगेश, अरवाज, महिला आर. अंकिता,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12/07/ 2025,शनिवार का पंचांग

  *🌞सूर्योदय :-* 05:33 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:20 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -स...