google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में करेगे शिरकत खिलाड़ी

राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में करेगे शिरकत खिलाड़ी


ग्वालियर  । मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा 16 एवं 17 मई को इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में भाग लेने जिले का 16 सदस्यीय दल इन्दौर पहुंच चुका है।

कराते .डो एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ केशव पाण्डेय ने उक्त आशय की जानकारी में बताया है कि सब जूनियर, जूनियर एवं कैडेट संवर्ग में बालक .बालिकाओं की काता, कुमिते स्पर्धाओं में भाग लेने हेतु सना खान, विधि शर्मा, अनुष्का भदौरिया, आकृति तोमर, निशा खान, पृथ्वीराज पाण्डेय,  दिव्य नारायण, प्रेम यादव, अमन शर्मा, योगेश जाटव, सौरभ कुशवाह का चयन किया गया है। 

टीम कोच शिवम कुशवाह, टीम मैनेजर मोहित चौरसिया सहित, कराते डो एसोसियेशन ऑफ ग्वालियर  के कार्यकारी सचिव शिहान संतोष पाण्डेय एवं सचिव सतीश राजे के नेतृत्व में इन्दौर पहुंचे। इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेताओं को आगामी 10 से 14 जून तक कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन ‘किओ‘ के द्वारा देहरादून में आयोजित की जाने वाली नेशनल कराते चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश की ओर से हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा।

संस्था के उपाध्यक्ष डॉ आदित्य भदौरिया, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र नागले, राकेश गोस्वामी एवं अमित यादव ने सभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में करेगे शिरकत खिलाड़ी

ग्वालियर  । मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा 16 एवं 17 मई को इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में भाग लेने जिले का...