इंदौर से महाराष्ट्र के मनमाड शहर के बीच नई रेल लाइन बिछाने का काम अब जमीनी स्त पर शुरू हो गया है और जल्द ही नई रेल लाइन के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने नई रेल लाइन के लिए अधिग्रहित होने वाली जमीन के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके बाद अब राजस्व विभाग जमीन का आंकलन करेगा और जल्द ही भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा देकर नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा।568 किमी रह जाएगी इंदौर-मनमाड की दूरीइंदौर-मनमाड नई रेल लाइन प्रोजेक्ट महू से धार होते हुए धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंड, धुले, मालेगांव होकरमनमाड पहुंचेगी। पूरी परियोजना में 30 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसके पूरा होने के बाद इंदौर और मुंबई की दूरी 568 किमी रह जाएगी। इस परियोजना में मप्र के तीन जिलों के 77 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। जिनमें बडवानी जिले के 39, धार जिले के 28 और गरखोन जिले के 10 गांव शामिल हैं। आगामी पांच साल में इस प्रोजेक्ट को तैयार रखने का लक्ष्य रखा गया है।इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहितधार जिला- राती तलाई, सेवरी माल, सराय तालाब, आंवलिया, चुंडीपुरा बीके, बियाघाटी, आंवलीपुरा, जामदा, झाड़ीबड़ोदा, जलवाय, नागझीरी, लुन्हेराखुर्द, सुंद्रेल, पटलावद, भीखरोन, पंधानिया, ग्यासपुर खेड़ी, एकलारा खुर्द, एकलारा, दुधी, भोंदल, चिकटयावड़, सिरसोदिया, दुंगी, कोठिदा, चौकी, भारूडपुरा बीके और भारूड़पुरा।
Featured Post
राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में करेगे शिरकत खिलाड़ी
ग्वालियर । मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा 16 एवं 17 मई को इन्दौर में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में भाग लेने जिले का...
.jpg)
-
आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:32 बजे *सूर्यास्त :-* 19:03 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 255...
-
आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:32 बजे *सूर्यास्त :-* 19:02 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...
-
आज की पीढी के लिए 'माकटेल' तो जाना पहचाना शब्द है किन्तु माकड्रिल और नौबत के बारे में शायद ही उसे पता हो. हम उस पीढी के लोग हैं जिन्...
-
कहते हैं 'देर आयद, दुरुस्त आयद'.आधी रात के बाद, जब आतंकवादी चैन की नींद सो रहे, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. जिसमें पाकिस्तान...
-
मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें