इंदौर से महाराष्ट्र के मनमाड शहर के बीच नई रेल लाइन बिछाने का काम अब जमीनी स्त पर शुरू हो गया है और जल्द ही नई रेल लाइन के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने नई रेल लाइन के लिए अधिग्रहित होने वाली जमीन के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके बाद अब राजस्व विभाग जमीन का आंकलन करेगा और जल्द ही भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा देकर नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा।568 किमी रह जाएगी इंदौर-मनमाड की दूरीइंदौर-मनमाड नई रेल लाइन प्रोजेक्ट महू से धार होते हुए धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंड, धुले, मालेगांव होकरमनमाड पहुंचेगी। पूरी परियोजना में 30 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसके पूरा होने के बाद इंदौर और मुंबई की दूरी 568 किमी रह जाएगी। इस परियोजना में मप्र के तीन जिलों के 77 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। जिनमें बडवानी जिले के 39, धार जिले के 28 और गरखोन जिले के 10 गांव शामिल हैं। आगामी पांच साल में इस प्रोजेक्ट को तैयार रखने का लक्ष्य रखा गया है।इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहितधार जिला- राती तलाई, सेवरी माल, सराय तालाब, आंवलिया, चुंडीपुरा बीके, बियाघाटी, आंवलीपुरा, जामदा, झाड़ीबड़ोदा, जलवाय, नागझीरी, लुन्हेराखुर्द, सुंद्रेल, पटलावद, भीखरोन, पंधानिया, ग्यासपुर खेड़ी, एकलारा खुर्द, एकलारा, दुधी, भोंदल, चिकटयावड़, सिरसोदिया, दुंगी, कोठिदा, चौकी, भारूडपुरा बीके और भारूड़पुरा।
Featured Post
04/09/2025, गुरुवार का पंचांग
आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻 *🌞सूर्योदय :-* 06:01 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:37 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण स...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 28/08/2025 को विद्युत करंट से मृत नीलगाय के आरोपी को जेल पहुंचाने के बाद 30/08/2025 को रेत परिवहन में...
-
पिपरट नर्सरी में जनप्रतिनिधियों और पत्रकार साथियों के साथ समस्त रेंज स्टॉफ एवं वन समिति सदस्यों और ग्रामीणों के साथ आयोजित हुआ दूसरा समानता ...
-
आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻 सूर्योदय 5:56 सूर्यास्त 18:35 चन्द्रोदय 11:01 चन्द्रास्त 22:05 नक्षत्र स्वाति - 11:08 तक करण...
-
आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻 *🌞सूर्योदय :-* 06:00 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:40 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संव...
-
आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻 *🌞सूर्योदय :-* 05:56 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:51 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें