google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : कैसे पुल हो ....

मंगलवार, 5 नवंबर 2024

कैसे पुल हो ....

कैसे पुल हो बार- बार गिर जाते हो

होकर बिल्कुल निर्विकार,गिर  जाते है 

🪷

तुम्हे देखकर गिरते लगता है ऐसे

तुम पर है कोई सवार, गिर जाते हो

🪷

बाट जोहते नहीं कभी तुम  सावन की

बिना किए ही इंतजार, गिर जाते हो

🪷

तुम्हें बनाने वाले लोग 'गिरे' होंगे!

कैस करते हो करार, गिर जाते हो?

🪷

लगता है तुम घास - फूस से बनते हो

चलते ही ठंडी बयार, गिर जाते हो

🪷

मुगल और अंग्रेज बनाते थे पक्के

भारतीय हो किंतु यार, गिर जाते हो

🪷

यंत्री का तो सिर्फ निलंबन होता है 

मंत्री को कर शर्मसार, गिर जाते हो

🪷

तुम भी गठबंधन सरकारों जैसे हो

कौन करेगा ऐतबार, गिर जाते हो?

🪷

@ राकेश अचल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

04/09/2025, गुरुवार का पंचांग

  आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻 *🌞सूर्योदय :-* 06:01 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:37 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण स...