google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : स्पाइस जेट ने ग्वालियर से प्रारम्भ की कार्गो सेवा

शनिवार, 28 अगस्त 2021

स्पाइस जेट ने ग्वालियर से प्रारम्भ की कार्गो सेवा

 


 ग्वालियर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि MPCCI के मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल ने ग्वालियर में दीप प्रज्वलित कर किया सेवा का प्रारम्भ, इस अवसर पर केक भी काटा गया 

ग्वालियर । आज ग्वालियर से एयर कनेटिविटी में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है जब कि यहां से कार्गो सुविधा स्पाइसजेट प्रारम्भ कर रही है और इसके लिए नागर विमानन मंत्री  श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का आभार ब्यक्त करते हुए डॉ अग्रवाल ने कहा कि हम जब तक कुछ सुविधा मांगने की सोच पाते है उससे पहले उसकी घोषणा हो जाती है श्रीमंत सिंधिया ने अल्प समय मे पूरे मप्र को जो सौगाते दी है वह हमारी अपेक्षा से बहुत अधिक है आज कार्गो सर्विस ग्वालियर में एयर सर्विस को निरन्तर जारी करने में बहुत सहयोगी बनेगी वही माल की आवाजाही बहुत सुगम होगी जिसमें एयरपोर्ट से एयरपोर्ट पर ही माल के एक्सचेंज हो सकेगा जिससे माल शीघ्रता से ओर पूर्ण सुरक्षा से प्राप्त हो सकेगा 

वही इस कार्गो से लोग जो  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जो भावना उड़ान योजना के माध्यम से है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई यात्रा करे उससे न केवल उड़े बल्कि जुड़े भी तो यह सेवा जोड़ने का कार्य करेगी लोगो की भावनाएं एक दूसरे के पास पहुंचने में मदद होगी।

डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी का भी आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि कोविड का जब मई माह में पीक था तब किसी ने नही सोचा था कि  हमारे प्रदेश की सीमा महाराष्ट्र से जुड़े होने के बाद हम अगस्त माह में ऐसी योजनाएं प्रारम्भ कर पा रहे है उसके लिए मुख्यमंत्री जी की कोविड युध्द में जो योजना और भरसक प्रयास है इसका पूरा क्रेडिट उन्हें जाता है ।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि  हर एयर लाइंस कम्पनी को मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहयोग करेगा और इन सेवाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे इसके लिए सतत प्रयत्नशील रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

10/09/2025 बुधवार आजा का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻 *🌞सूर्योदय :-* 06:04 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:30 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संव...