google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : नौ तपा 25 मई रविवार से 2 जून सोमवार तक

नौ तपा 25 मई रविवार से 2 जून सोमवार तक

हर साल नौ तपा मई माह के लास्ट दिनों  में आते हैं। ये दिन खूब गर्मी ,लू चलती है। एक मान्यता के अनुसार नौ तपा में जितने तपन रहती हैं लू चलती हैं और वर्षा न हो तो आगे उतनी ही अच्छी वर्षा होती हैं।

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रहों के राजा  सूर्य ग्रह जब वृष राशि में रहते हुए रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते है  तब से नौ तपा शुरू होते हैं हालांकि रोहिणी नक्षत्र में सूर्य लगभग 14 दिनों तक रहते हैं। 

शुरू के  नौ दिनों में सूर्य की किरणे अपना विकराल तेज से पृथ्वी को गर्म तवे के समान तपाती है । इससे भीषण गर्मी और लू का आभास होता हैं ।समुद्र का पानी भी तेजी से वाष्पित होता है और आगे पुनः वर्षा के रूप में वर्षता है।

 जैन ने कहा कि नो दिनों के अलावा  जब तक सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 08 जून तक  रहेगा तब तक गर्मी, लू इस वार कम नहीं होगी और भयंकर गर्मी, लू के थपेड़े रहेंगे।

हाला कि नौ तपे के दिनों में कुछ कुछ स्थानों पर धूलभरी आंधी तूफान आएंगे कही  कही इस के साथ वर्षा भी होगी। आंधी के साथ वर्षा की संभावित तारीखें 28,30,31 मई हो सकती हैं।

कब शुरू होगा नौतपा

पंचांग के मुताबिक 25 मई 2025 को ग्रहों के राजा सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वह इस दिन सुबह 03 बजकर 27 मिनट पर गोचर करेंगे। सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 8 जून 2025 तक रहने वाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24/05/2025,शनिवार का पंचांग

  आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:27 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:09 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 255...