भोपाल । अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग डॉ. राजेश राजौरा ने धार्मिक कार्यक्रम और त्यौहारों के मद्देनजर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये नवीन दिशा-निर्देश जारी किये हैं। त्यौहारों के दौरान धार्मिक, सामाजिक आयोजन के लिये चल-समारोह निकालने की अनुमति नहीं रहेगी। गरबा का भी आयोजन नहीं हो सकेगा।
डॉ. राजौरा ने बताया है कि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमा की अधिकतम ऊँचाई 6 फीट रहेगी और पंडाल का साइज 10×10 फीट रहेगा। आयोजन में अधिकतम 100 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। इसके लिये जिला प्रशासन से पूर्वानुमति प्राप्त करना जरूरी होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउड-स्पीकर) के उपयोग में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई गाइड-लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
डॉ. राजौरा ने बताया है कि मूर्ति विसर्जन के लिये जिला प्रशासन द्वारा ऐसे उपयुक्त स्थलों का चयन किया जायेगा, जहाँ कम से कम भीड़ रहे। विसर्जन की विकेन्द्रीकृत व्यवस्था पर भी जिला शांति समिति तथा जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में विचार किया जा सकता है। मूर्ति विसर्जन के लिये जिला प्रशासन से अधिकतम 10 व्यक्तियों के समूह के लिये पूर्व से ही लिखित अनुमति प्राप्त करना होगी।
डॉ. राजौरा ने बताया है कि समस्त दुकानों को रात्रि 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति रहेगी। केमिस्ट, रेस्टारेंट, भोजनालय, राशन एवं खान-पान से संबंधित दुकानें 8 बजे के बाद भी अपने निर्धारित समय तक खुली रह सकती हैं। दुकान संचालक स्वयं मास्क पहनेंगे तथा ग्राहकों के उपयोग के लिये सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिये एक-एक गज की दूरी पर घेरे बनायेंगे। ऐसा नहीं करने पर संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माना एवं दाण्डिक कार्यवाही की जायेगी। समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि दुकानों का निरंतर निरीक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
शनिवार, 19 सितंबर 2020
दुर्गा उत्सव के लिए गाइड लाइन जारी: न गरबा का आयोजन होगा, न चल-समारोह की अनुमति होगी
Featured Post
09/09/2025 मंगल वार आजा का पंचांग
* समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग* *आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻* *🌞सूर्योदय :-* 06:04 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:32 बजे श...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 28/08/2025 को विद्युत करंट से मृत नीलगाय के आरोपी को जेल पहुंचाने के बाद 30/08/2025 को रेत परिवहन में...
-
पिपरट नर्सरी में जनप्रतिनिधियों और पत्रकार साथियों के साथ समस्त रेंज स्टॉफ एवं वन समिति सदस्यों और ग्रामीणों के साथ आयोजित हुआ दूसरा समानता ...
-
आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻 *🌞सूर्योदय :-* 06:00 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:40 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संव...
-
आप का दिन मंगलमय हो 🙏🏻 *🌞सूर्योदय :-* 06:01 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:37 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण स...
-
खग्रास चन्द्र ग्रहण के साथ पितृ पक्ष की शुरुवात 7 सितम्बर पूर्णिमा रविवार से पितृ पक्ष पितरों से आशीर्वाद लेने का विशेष समय रहता हैं। यह...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें