टेकनपुर, मध्य प्रदेश: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा संचालित रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RJIT), बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर के 60 छात्र, तीन समूहों में देश के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थानों का शैक्षिक भ्रमण कर रहे हैं। प्रत्येक समूह में 20 छात्र शामिल हैं, जो आधुनिक तकनीकों और नवाचारों से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भारत के शीर्ष संस्थानों का दौरा कर रहे हैं।कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर योगराज शर्माने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण संस्था के वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर अकैडमी शमशेर सिंह आईपीएस, ए डी जी बीएसएफ के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
पहला समूह, जिसका नेतृत्व फैकल्टी समन्वयक डॉ. अरविंद शर्मा कर रहे हैं, 29 जून 2025 को ग्वालियर से रवाना हुआ। इस समूह ने अहमदाबाद में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU), नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU), और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMA) का दौरा किया। आज, 7 जुलाई 2025 को यह समूह वडोदरा स्थित गति शक्ति विश्वविद्यालय पहुंचा, जहां छात्रों ने परिवहन, लॉजिस्टिक्स और संबंधित तकनीकों में नवाचारों की जानकारी हासिल की।
दूसरा समूह, जिसके समन्वयक विवेक गुप्ता हैं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में अपना शैक्षिक भ्रमण शुरू कर चुका है। यह समूह डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है, जो उन्हें तकनीकी नवाचारों और अनुसंधान व विकास के क्षेत्र में दक्षता प्रदान करेगा।
तीसरा समूह, फैकल्टी कॉर्डिनेटरडॉ देवेंद्र राघव के नेतृत्व में गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) पहुंचा है, जहां छात्र एम्बेडेड सिस्टम और साइबर सुरक्षा में विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण छात्रों को साइबर खतरों, डिजिटल फोरेंसिक्स, और एम्बेडेड सिस्टम डिज़ाइन जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान करेगा, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
RJIT के मुख्य प्रशासक ए.के. आर्य, डीआईजी बीएसएफ, ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह शैक्षिक भ्रमण हमारे छात्रों को देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में सीखने का अवसर दे रहा है। यह कार्यक्रम उनके तकनीकी कौशल को निखारेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा व नवाचार के क्षेत्र में उनकी भूमिका को मजबूत करेगा।”
RJIT के प्राचार्य डॉ प्रशांत जैन ने इस पहल को एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा, “यह शैक्षिक भ्रमण हमारे छात्रों को तकनीकी और प्रबंधन क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर ले जा रहा है। यह उन्हें सहयोग और नवाचार की भावना से जोड़ेगा।” उन्होंने RJIT के वाइस चेयरमैनएवम् निदेशक बीएसएफ अकादमी शमशेर सिंह, IPS, ADG बीएसएफ, मुख्य प्रशासक ए.के. आर्य और मनीष चंद्रा, कमांडेंट सीएसएमटी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
RJIT के रजिस्ट्रार डॉ. यू.एस. शर्मा ने सभी छात्रों को इ अवसर के लिए बधाई दी और कहा, “यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को तकनीकी नवाचार और राष्ट्रीय सेवा के प्रति समर्पण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने में मदद करेगा।”
यह शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम RJIT और देश के अन्य शीर्ष संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा, साथ ही छात्रों को तकनीकी और रक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए प्रेरित करेगा। यह पहल न केवल छात्रों के शैक्षिक विकास को गति देगी, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए तकनीकी नेतृत्व और राष्ट्रीय सेवा के प्रति तैयार भी करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें