google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : सुदामा चरित्र की शानदार प्रस्तुती दी हर्कनपुरा की बालिकाओ ने 

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

सुदामा चरित्र की शानदार प्रस्तुती दी हर्कनपुरा की बालिकाओ ने 



टीकमगढ़-जनपद पलेरा की ग्राम पंचायत हरकनपुरा मे श्रीमद भागवत पिछ्ले सात दिवस से शास्त्री जी श्रीऋषि कृष्ण जी के द्वारा अपनी मधुर वाणी से भक्तो को भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा था जहा गाँव के लोगो के अलावा क्षेत्र के लोग भी भारी संख्या मै कथा सुनने के लिये आये और भक्ति रस का आनन्द लिया आज ग्राम हरकनपुरा की बालिकाओ के द्वारा कृष्ण-रुकमणी के विवाह का किरदार निभाने मे शानदार प्रस्तुती दी।इसी के साथ सुदामा चरित्र का भी शानदार किरदार निभाया जिसमे श्री कृष्ण अपने परम मित्र सुदामा को मिलने के लिये दौडे चले आये सुदामा चरित्र को देख कर लोगो के हृदय भर आये। सुदामा चरित्र मे कृष्ण और सुदामा की मित्रता का वर्णन किया गया। लोगो ने सीख ली की मित्रता हो तो श्री कृष्ण और सुदामा जैसी हो।हमे किसी भी परिस्थिती मे अपना मन छोटा नही करना चाहिए।


इस सुदामा चरित्र के माध्यम से बालिकाओ के द्वारा यह संदेश दिया गया बालिकाओ की बाल लीला का सभी ने भरपूर आनन्द लिया।इसी प्रकार यदि पूरे ग्राम वासियो का सहयोग रहा तो अगले वर्ष भी श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा समस्त हरकनपुरा ग्राम वासियो की तरफ से कमेटी समिति ने कहा जिससे फिर अगले वर्ष भी इसी वर्ष की भाति कथा का आनन्द ले पायेगें इसके साथ ही जब व्यास जी महाराज श्री ऋषि कृष्ण जी की बिदाई की गई तब व्यास जी फूट फूट कर रोने लगे और कहा की आज मे अपने परिवार से बिछड़ रहा हू और कहा की आप लोगो ने मेरे द्वारा सुनाई गई कथा को आप लोगो ने सुना आप लोगो के बीच रहकर आपसे एक परिवार का नाता जुड़ गया व्यास जी के रोने से सभी भक्त भी रोने लगे और जाने के दुख को सहन करते हुए व्यास जी महाराज को बिदाई दी l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कमलेश बनी हरियाणा सिविल सचिवालय वंचित अनुसूचित जाति कर्मचारी ( डीएससी) एसोसिएशन , चंडीगढ़ की प्रधान

चंडीगढ़ ।  हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में "वंचित अनुसूचित जाति के अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अधीक्षक सुनील कुम...