google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : महालक्ष्मीजी की आरती

सोमवार, 7 सितंबर 2020

महालक्ष्मीजी की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता


(ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता


तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत


हरि विष्णु विधाता, ॐ जय लक्ष्मी माता) x २


(उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता


सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता


ॐ जय लक्ष्मी माता) x २


(दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता


जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता


ॐ जय लक्ष्मी माता) x २


(तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता


कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता


ॐ जय लक्ष्मी माता) x २


(जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता


सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता


ॐ जय लक्ष्मी माता) x २


(तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता


खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता


ॐ जय लक्ष्मी माता) x २


(शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता


रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता


ॐ जय लक्ष्मी माता) x २


(महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता


उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता


ॐ जय लक्ष्मी माता) x २


(ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता


तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत


हरि विष्णु विधाता, ॐ जय लक्ष्मी माता) x २


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

हरियाणा ने मनाया जीएसटी दिवस

  छोटा राज्य होने के बावजूद ,  प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण  47,082.89  रुपये के साथ हरियाणा बड़े राज्यों में प्रथम 2024-25  में  1,19,362  ...