(टीकमगढ़ से अजय अहिरवार)
टीकमगढ़ lमध्यप्रदेश को सुपोषीत प्रदेश बनाने का जन संकल्प के अन्तर्गत एक सितम्बर से तीस सितम्बर तक पोषण माह का कार्यक्रम किया जा रहा है।ग्रामपंचायत भवन हरकनपुरा मै ग्रामसभा के अन्तर्गत पोषण माह का कार्यक्रम किया गया।जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा बच्चो को पैकेट बाला दूध पिलाया गया तथा बच्चो के माताओ को सलाह दी गई की बच्चो के पोषण के लिये इनको दूध पिलाना आवश्यक है एवं बच्चो को फलो का सेवन कराये ताकी बच्चे तंदुरुस्त रहे,कार्यकर्ताओ द्वारा माताओ को सलाह दी गई की वे अपने बच्चो के स्वास्थ्य का ख्याल रखें कोई बच्चा कुपोषित ना रहे,सरकार बच्चो के कुपोषण को दूर करने का हर सम्भव प्रयाश कर रही है।इसके साथ सरकार द्वारा चलाई गई लाड्ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत हित्ग्राही को एक लाख अठारह हजार रुपए की राशि वाला प्रमाण पत्र दिया जाता है जिसमे अठारह हजार रुपए पढ़ाई के लिये तथा एक लाख की राशि बच्ची की शादी पर या 18 वर्ष पूर्ण करने पर प्रदान किये जाते है लेकिन इसमे 12वी पास करना जरुरी होता है,जिसके लड्ली प्रमाण पत्र आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा एवं सरपंच के द्वारा कार्यक्रम के अन्तर्गत हित्ग्राहीयो को वितरण किये गये इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मैं ग्राम सरपंच श्री मती गायत्री अहिरवार,सचिव नाथूराम अहिरवार,रोजगार सचिव जयहिन्द अहिरवार,एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये अंगूरी अहिरवार बिजरावन,पुष्पा अहिरवार हरकनपुरा,विमला कुशवाहा बनपुरा,गीता शर्मा हरकनपुरा एवं सहायका गोमती विश्वकर्मा,पाना नापित,भुमानी बाई के साथ-साथ गाँव की महिलाए भी कार्यक्रम मे शामिल रही और पोषण माह के कार्यक्रम को सफल बनाया l
शुक्रवार, 18 सितंबर 2020
अपना पोषण अपने हाथ,सुपोषित प्रदेश बनायेगे सरकार के साथ मनाया गया पोषण माह का कार्यक्रम
Featured Post
हरियाणा ने मनाया जीएसटी दिवस
छोटा राज्य होने के बावजूद , प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण 47,082.89 रुपये के साथ हरियाणा बड़े राज्यों में प्रथम 2024-25 में 1,19,362 ...
-
हिंदी चीनी भाई भाई" हो गये थे लेकिन आज 65साल बाद भी न मराठी और न तमिल, हिदी भाई -भाई हो पाए. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हिंदी का विरोध...
-
ग्वालियर डेस्क ग्वालियर 28 जून । ग्वालियर चिडियाघर में पेण्डारी प्राणी उद्यान, बिलासपुर से एक मादा भालू एवं एक नर, दो मादा चौसिंगा नए मे...
-
छोटा राज्य होने के बावजूद , प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण 47,082.89 रुपये के साथ हरियाणा बड़े राज्यों में प्रथम 2024-25 में 1,19,362 ...
-
सचमुच खतरे में है संविधान बेटा लोग मिटा देंगे नामो-निशान बेटा 😡 कडवे बोल, बोलते हैं बेशर्मी से सत्ता में बैठे मंत्री, प्रधान बेटा 😡 सोश...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें