google.com, pub-2645916089428188, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Aapkedwar Delhi News : अब जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के आवेदन 24 अगस्त तक भरे जा सकेंगे

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

अब जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के आवेदन 24 अगस्त तक भरे जा सकेंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड(पीईबी) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त तक बढ़ा दी है। इसकी सूचना पीईबी ने अपनी वेबसाइट पर दी है। वहीं आवेदन में संशोधन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त है। जेल विभाग में 282 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 से 10 नवंबर के बीच दो पालियों में होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार परीक्षा में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।


यह मांगी है योग्यता


जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए 10वीं पास योग्यता मांगी गई है। 18 से 33 वर्ष तक के लोग इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।


परीक्षा शुल्क


परीक्षा के लिए अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए और अनुसूचित जातिध् अनुसूचित जनजातिध् अन्य पिछड़ा वर्गध् निरूशक्तजन अभ्यर्थी जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों उनके लिए 250 रुपए परीक्षा शुल्क है। वहीं एमपी ऑनलाइन से फार्म भरने के लिए 60 रुपए और रजिस्टर सिटिजन यूजर के माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरने वालों को 20 रुपए शुल्क देना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

हरियाणा ने मनाया जीएसटी दिवस

  छोटा राज्य होने के बावजूद ,  प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रहण  47,082.89  रुपये के साथ हरियाणा बड़े राज्यों में प्रथम 2024-25  में  1,19,362  ...